5जी के लिए हाथ मिलाएंगे नोकिया व एयरटेल

बार्सिलोना : प्रमुख दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल व नेटवर्क उपकरण बनाने वाली नोकिया ने अपने प्रौद्योगिकी भागीदारी को आगे बढ़ाने का फैसला किया है जिसके तहत वे 5जी प्रौद्योगिकी मानकों तथा आपस में कनेक्टेड उपकरणों के प्रबंधन पर काम करेंगी. नोकिया के बयान में कहा गया है कि एक नये समझौते के तहत दोनों कंपनियां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2017 9:42 PM

बार्सिलोना : प्रमुख दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल व नेटवर्क उपकरण बनाने वाली नोकिया ने अपने प्रौद्योगिकी भागीदारी को आगे बढ़ाने का फैसला किया है जिसके तहत वे 5जी प्रौद्योगिकी मानकों तथा आपस में कनेक्टेड उपकरणों के प्रबंधन पर काम करेंगी.

नोकिया के बयान में कहा गया है कि एक नये समझौते के तहत दोनों कंपनियां 5जी नेटवर्क कनेक्टिविटी पर ध्यान केंद्रित करते हुए इन नई सेवाओं के विकास पर काम करेंगी. इस सौदे के वित्तीय पहलू का ब्यौरा नहीं दिया गया है.
भारती एयरटेल के निदेशक (नेटवर्क सेवा) अभय सावरगांवकर ने कहा है कि 5जी और इंटरनेट आफ थिंग्स (आईओटी) एप्लीकेशनों में जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाने की व्यापक गुंजाइश है. वहीं हुआवेई इंडिया के सीईओ जे चेन का कहना है कि भारतीय दूरसंचार कंपनियां 5जी प्रौद्योगिकी इस साल से अपनाना शुरू कर देंगी. यह प्रौद्योगिकी अपने मौजूदा रुप में 1000 एमबीपीएस तक की डाउनलोड स्पीड दे सकती है.
उन्होंने कहा,‘ भारत में एमआईएमओ प्रौद्योगिक इस साल से अपनाई जाने लगेगी. हमने प्रमुख दूरसंचार कंपनियों से बातचीत की है जो कि इसमें रचि रखती हैं और जो कि इस समय वाणिज्यिक रुप से कार्यान्वयन के लिए केवल हुआवेई के पास उपलब्ध है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version