मुंबई : गुरुवार को कारोबार की शुरुआत में ही मुंबई स्टॉक एक्सचेंज 52 हफ्तों की ऊंचाई के साथ खुला. बैंक, ऑटो, टेक्नोलॉजी और धातु क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में बढ़त के साथ मार्च के फीचर्स के साथ निफ्टी 9000 के स्तर को छूने के लिए तैयार है. वहीं, 30 शेयरों वाला बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स शुरुआत में करीब 148.09 अंक की मजबूती के साथ 29,132.58 अंकों से अपने कारोबार की शुरुआत की, जबकि निफ्टी 41.90 अंक बढ़कर 8,987.70 अंक पर कारोबार कर रहा है. बीएसई में करीब 673 कंपनियों के शेयरों में से करीब 106 कंपनियों के शेयरों में बढ़त का रुख देखने को मिल रहा है.
शुरुआती कारोबार में टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई, विप्रो, बजाज ऑटो, गेल, हिंडाल्को और टाटा मोटर्स (डीवीआर) के शेयरों में मजबूती का रुख है, जबकि डॉ रेड्डीज लैब्स और कोल इंडिया के शेयर दबाव में कारोबार कर रहे हैं. इसके साथ ही भारतीय मुद्रा बाजार में भी गुरुवार को शुरुआती कारोबार में मजबूती का रुख देखने को मिल रहा है. कारोबार की शुरुआत में भारतीय मुद्रा रुपये ने करीब आठ पैसे की मजबूती के साथ 66.75 रुपये प्रति डॉलर के स्तर से अपने कारोबार की शुरुआत की.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.