हैकिंग मामले में याहू प्रमुख मायर को गंवाना पड़ा बोनस, वकील की भी चली गयी नौकरी

सैन फ्रांसिस्को : याहू की मुख्य कार्यकारी मारिसा मायर को कंपनी द्वारा हैकिंग की एक घटना से निपटने के तरीके को लेकर अपना बोनस गंवाना पड़ा है. साथ ही, कंपनी के वकील की नौकरी भी चली गयी है. जांच में यह तथ्य सामने आया है कि कंपनी ने इस मामले को बेहतर तरीके से नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2017 3:45 PM

सैन फ्रांसिस्को : याहू की मुख्य कार्यकारी मारिसा मायर को कंपनी द्वारा हैकिंग की एक घटना से निपटने के तरीके को लेकर अपना बोनस गंवाना पड़ा है. साथ ही, कंपनी के वकील की नौकरी भी चली गयी है. जांच में यह तथ्य सामने आया है कि कंपनी ने इस मामले को बेहतर तरीके से नहीं निपटा.

मायर ने बयान में कहा कि मैं कंपनी की मुख्य कार्यकारी हूं. चूंकि यह घटना मेरे कार्यकाल में हुई. ऐसे में मैंने अपने वार्षिक बोनस और सालाना इक्विटी अनुदान को छोड़ने का फैसला किया है.मायर ने बताया कि उन्होंने अपना बोनस कंपनी के मेहनती कर्मचारियों के बीच वितरित करने को कहा है. प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग (एसईसी) को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि जांच के बाद याहू के अधिवक्ता रोनाल्ड बेल को इस्तीफा देना पड़ा है. साथ ही उन्हें कंपनी से अलग होने का कोई मुआवजा भी नहीं दिया गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version