रिजर्व बैंक ने बैंकों से एक अप्रैल से डिजिटल भुगतान पर शिविर लगाने को कहा
मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों से आगामी एक अप्रैल से डिजिटल भुगतान पर विशेष शिविर लगाने को कहा है. बैंकों से कहा गया है कि वे जनता को यूपीआई और 99-हैशटैग (यूएसएसडी) कोड प्लेटफार्म के जरिये डिजिटल भुगतान के बारे में बतायें. केंद्रीय बैंक ने कहा है कि 500 और 1,000 के नोट […]
मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों से आगामी एक अप्रैल से डिजिटल भुगतान पर विशेष शिविर लगाने को कहा है. बैंकों से कहा गया है कि वे जनता को यूपीआई और 99-हैशटैग (यूएसएसडी) कोड प्लेटफार्म के जरिये डिजिटल भुगतान के बारे में बतायें. केंद्रीय बैंक ने कहा है कि 500 और 1,000 के नोट बंद करने और डिजिटल पर ध्यान केंद्रित किए जाने की पहल के तहत वित्तीय साक्षरता केंद्रो (एफएलसी) और बैंकों की ग्रामीण शाखाओं द्वारा शिविर आयोजन की नीति में संशोधन किया गया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.