17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार में लगातार दूसरे दिन भी गिरावट जारी, 63.46 अंक टूटा सेंसेक्स

मुंबई : बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भी गिरावट जारी है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 63.46 अंक टूटकर 28,776.33 अंक पर खुला, तो 50 शेयरों वाला निफ्टी ने भी करीब 20.05 अंकों की गिरावट के साथ गुरुवार को बंद 8,900 अंक के स्तर से गिरकर 8,8879.70 अंक से अपने […]

मुंबई : बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भी गिरावट जारी है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 63.46 अंक टूटकर 28,776.33 अंक पर खुला, तो 50 शेयरों वाला निफ्टी ने भी करीब 20.05 अंकों की गिरावट के साथ गुरुवार को बंद 8,900 अंक के स्तर से गिरकर 8,8879.70 अंक से अपने कारोबार की शुरुआत की. घरेलू शेयर बाजारों में इन्फोसिस, आईटीसी, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, टीसीएस, कोटक महिंद्रा बैंक, बॉश और बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर दबाव में कारोबार कर रहे हैं. इन शेयरों की कारोबार की शुरुआत से ही पिटाई शुरू हो गयी है. वहीं, रिलायंस इंडस्ट्री, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, डॉ रेड्डी लैब्स, हिंडाल्को, भारती इंफ्राटेल, ग्रासिम और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की.

दरअसल, शुक्रवार को घरेलू बाजार में कारोबार की शुरुआत के साथ ही वैश्विक बाजारों में बरकरार नरमी के रुख का जोरदार असर देखने को मिल रहा है. वैश्विक बाजारों में जारी नरमी के रुख के कारण स्टॉक मार्केट में दिग्गज कंपनियों की पिटाई होने के साथ ही भारतीय मुद्रा बाजार में भी नरमी का रुख बना है. शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत में ही भारतीय मुद्रा रुपये ने 17 पैसे गिरकर 66.87 रुपये प्रति डॉलर से अपने कारोबार की शुरुआत की. हालांकि, गुरुवार को यह 66.70 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें