नयी दिल्ली : रिलायंस जियो ने नये सिरे से टैरिफ वॉर छेड़ दी है. कंपनी ने एंट्री लेवल के प्री-पेड प्लान पर छह गुना से भी ज्यादा डेटा ऑफर किया है. जियो ने यह कदम तब उठाया है जब एयरटेल जैसी बड़ी प्रतिद्वंद्वी कंपनियां उस पर बाजारू प्रतिस्पर्धा के सिद्धांत के खिलाफ काम करने का आरोप लगा रही हैं. जियो की ओर से फाइल नये टैरिफ प्लान के मुताबिक, कंपनी ने 149 रुपये के प्लान पर फ्री डेटा लिमिट को 300 एमबी से बढ़ा कर 2जीबी कर दिया है.
499 रुपये के प्लान पर डेटा ऑफर चार जीबी से बढ़ाकर 56 जीबी कर दिया गया है. यानी, पहले के मुकाबले 14 गुना. हालांकि, ये नये डेटा प्लांस उन ग्राहकों के लिए हैं, जो 99 रुपये देकर एक साल के लिए ‘प्राइम मेंबरशिप’ लेंगे. माना जा रहा है कि जियो ने टेलिकॉम रेग्युलेटर ट्राई में नये प्लांस फाइल कर दिये हैं, जो एक अप्रैल, 2017 से लागू होंगे, जब इसकी मुफ्त सेवा खत्म हो जायेगी. देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी और जियो की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी भारती एयरटेल के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें जियो के नये ऑफर्स के मुकाबले में किसी प्लान की जानकारी अभी नहीं है. 145 रुपये के प्री-पेड प्लान पर एयरटेल अभी 300 एमबी डेटा और देशभर में अनिलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा देता है, लेकिन सिर्फ एयरटेल नेटवर्क पर ही. उधर, जियो ने सभी नेटवर्क पर वॉइस कॉलिंग मुफ्त कर रखी है.
इससे मुकाबला करने के लिए एयरटेल ने सोमवार को ऐलान किया था कि वह अपने ग्राहकों से एक अप्रैल से रोमिंग चार्ज नहीं वसूलेगा. टेलिकॉम इंडस्ट्री पर नजर रखनेवाले एक्सपर्ट्स के मुताबिक, मोबाइल सेगमेंट में टैरिफ वार खत्म नहीं होनेवाला, बल्कि आइडिया और वोडाफोन भी इसमें कूदेंगे हैं. जियो ने प्रतिद्वंद्वी कंपनियों के रेवेन्यू पर भी बहुत बुरा असर डाला है.
पढें क्या होगा मार्च के बाद
1. एक अप्रैल से मुफ्त सेवा खत्म
2. एयरटेल ने एक अप्रैल से अपने उपभोक्ताओं से रोमिंग चार्ज नहीं वसूलेगा.
3. जियो ने प्रतिद्वंद्वी कंपनियों के रेवेन्यू पर भी बहुत बुरा असर डाला है.
4. 99 रुपये देकर एक साल के लिए ‘प्राइम मेंबरशिप’ देगा जियो
5. 149 " के प्लान पर फ्री डेटा लिमिट 300 एमबी से बढ़ा कर 2जीबी किया गया
6. 499 रुपये के प्लान पर डेटा ऑफर चार जीबी से बढ़ाकर 56 जीबी कर दिया
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.