…तो इस कारण बंद हुई माल्या की किंगफिशर एयरलाइंस
नयी दिल्ली : डिफॉल्टर करार शराब कारोबारी विजय माल्या ने आज आज सोशल मीडिया पर किंगफिशर एयरलाइंस बंद होने की वजह बताई. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि किंगफिशर एयरलाइंस के बंद होने की एक वजह प्लेन में खराब इंजन का इस्तेमाल होना भी था. ब्रिटेन में रह रहे शराब कारोबारी विजय माल्या ने […]
नयी दिल्ली : डिफॉल्टर करार शराब कारोबारी विजय माल्या ने आज आज सोशल मीडिया पर किंगफिशर एयरलाइंस बंद होने की वजह बताई. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि किंगफिशर एयरलाइंस के बंद होने की एक वजह प्लेन में खराब इंजन का इस्तेमाल होना भी था.
ब्रिटेन में रह रहे शराब कारोबारी विजय माल्या ने कहा कि किंगफिशर एयरलाइंस के विमानों के खराब इंजन उसके बंद होने की एक प्रमुख वजह थी. माल्या ने कहा कि प्रैट एंड विह्टनी (पीएंडडब्ल्यू) की एक समूह कंपनी पर किंगफिशर एयरलाइंस को खराब इंजनों की आपूर्ति करने के लिए कानूनी कार्रवाई की गई है.
उल्लेखनीय है कि विमानन नियामक ‘नागर विमानन महानिदेशालय’ (डीजीसीए) ने भारत में परिचालन में प्रयुक्त कुछ एयरबस 320 नियो विमानों में पीएंडडब्ल्यू के इंजनों की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं. डीजीसीए ने ऐसे इंजन वाले 21 विमानों 320 एयर बसों की जांच के विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं. ये विमान और एयरबस इंडिगो और गो एयर कंपनी में सेवांए दे रहे हैं.
माल्या ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा , कि प्रैट एंड विह्टनी विमान इंजनों की डीजीसीए द्वारा जांच कराए जाने से अचंभित नहीं हूं… किंगफिशर एयरलाइंस भी दुर्भाग्य से खराब इंजनों की वजह से बंद हो गई. माल्या ने कहा कि हमने पीएंडडब्ल्यू समूह की आईएई पर मामला दर्ज कराया है. यह मामला किंगफिशर को खराब इंजनों की आपूर्ति करने के एवज में मुआवजा पाने के लिए दायर किया गया है. इस संबंध में पीएंडडब्ल्यू प्रवक्ता की ओर से कोई बयान नहीं मिल सका है.
Not surprised at DGCA enquiry into Pratt & Whitney aircraft engines. Kingfisher Airlines sadly collapsed also due to faulty engines.
— Vijay Mallya (@TheVijayMallya) March 3, 2017
We have sued IAE a Pratt & Whitney Group Company for compensation towards defective aircraft engines supplied to Kingfisher Airlines.
— Vijay Mallya (@TheVijayMallya) March 3, 2017
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.