फॉक्सवैगन के प्रदूषण से 1200 लोगों की मृत्यु समय से पहले हो सकती है
बॉस्टन : जर्मनी में 2008 से 2015 के दौरान बेची गई 26 लाख फॉक्सवैगन कारों की वजह से यूरोप में 1,200 लोगों की समय से पहले मृत्यू हो सकती है. इन कारों को उत्सर्जन मानकों के अनुरुप बनाने के लिये गडबडी की गई है. एक नए अध्ययन में यह दावा करते हुये कहा गया है […]
बॉस्टन : जर्मनी में 2008 से 2015 के दौरान बेची गई 26 लाख फॉक्सवैगन कारों की वजह से यूरोप में 1,200 लोगों की समय से पहले मृत्यू हो सकती है. इन कारों को उत्सर्जन मानकों के अनुरुप बनाने के लिये गडबडी की गई है. एक नए अध्ययन में यह दावा करते हुये कहा गया है कि इनसे फैलने वाले प्रदूषण से व्यक्ति अपने जीवन का करीब एक दशक गंवा देगा.
मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) के अमेरिका में शोधकर्ताओं का अनुमान है कि जर्मनी में बेची गई इन कारों से अधिक उत्सर्जन से यूरोप में अनुमानत: 1,200 लोगों की समय से पहले मृत्यु हो जायेगी. इनमें से करीब 500 मौतें जर्मनी में होने का अनुमान रिपोर्ट में लगाया गया है.
ऐसे में 60 प्रतिशत से अधिक मौत पडोसी देशों मसलन पोलैंड, फ्रांस और चेक गणराज्य में होंगी. सितंबर, 2015 में जर्मनी की कार कंपनी फॉक्सवैगन ने दुनिया भर में 2008 से 2015 के दौरान बेची गई 1.1 करोड कारों में उत्सर्जन मानकों को चकमा देने वाला उपकरण लगाने की बात स्वीकार की थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.