क्या आपका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में एकाउंट है? अगर हां और आपने एकाउंट में बैलेंस नहीं है, तो ध्यान दें, एसबीआई आपपर फाइन लगा सकता है. एसबीआई ने कहा है कि वह एक अप्रैल से ऐसे डिफॉल्टर्स से फाइन लेना शुरू करेगी, जिसके एकाउंट में न्यूनतम बैलेंस नहीं होगा.
बैंक की ओर से मेट्रो शहरों के लिए न्यूनतम बैलेंस पांच हजार, शहरी क्षेत्रों के लिए तीन हजार, अर्द्धशहरी के लिए दो हजार और ग्रामीण इलाकों के लिए एक हजार रुपये निर्धारित किया गया है. निर्धारित बैलेंस से कम पैसे होने पर बैंक उस अंतर के आधार पर फाइन करेगा.
बैंक की ओर से कहा गया है कि मेट्रो शहरों में यदि न्यूनतम बैलेंस से 75 प्रतिशत से अधिक की कमी होगी तो 100 रुपये, 50 से 75 प्रतिशत की कमी होगी तो 75 रुपये और 50 प्रतिश से कम बैलेंस होने 50 रुपये फाइन देना होगा. फाइन की रकम के साथ सर्विस टैक्स भी जुड़ेगा.एक अप्रैल से एसबीआई ब्रांच में एक महीने में तीन कैश ट्रांजेक्शन के बाद प्रत्येक ट्रांजेक्शन पर 50 रुपये का शुल्क भी देना होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.