बढ़त के साथ शुरू हुआ निफ्टी-रुपये का कारोबार, दबाव में है सेंसेक्स

मुंबई : एशियाई बाजारों में दबाव और नरमी के रुख के कारण सोमवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स ने गिरावट के रुख के साथ अपने कारोबार की शुरुआत की. वहीं, 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 5.7 फीसदी की बढ़त और भारतीय मुद्रा रुपया तीन पैसे की मजबूती के साथ खुला. बाजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2017 9:40 AM

मुंबई : एशियाई बाजारों में दबाव और नरमी के रुख के कारण सोमवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स ने गिरावट के रुख के साथ अपने कारोबार की शुरुआत की. वहीं, 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 5.7 फीसदी की बढ़त और भारतीय मुद्रा रुपया तीन पैसे की मजबूती के साथ खुला. बाजार खुलने के साथ ही बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स ने 2.59 अंक की गिरावट के साथ 28851.3 अंक के साथ अपने कारोबार की शुरुआत की. वहीं, निफ्टी ने 5.7 अंक की मजबूती के साथ 8909.1 अंक से अपने कारोबार की शुरुआत किया. शुक्रवार को सेंसेक्स 28853.89 अंक और निफ्टी 8903.4 अंक पर बंद हुआ था.

इस बीच खबर यह भी है कि शुरुआती कारोबार में रुपये ने भी तीन पैसे की मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की. डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई है. डॉलर सूचकांक में आयी कमजोरी का असर रुपये पर देखने को मिल रहा है. डॉलर सूचकांक 0.65 फीसदी गिरकर 101.54 पर आ गया है, जिसका फायदा रुपये को मिलता दिखाई दे रहा है. डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे की मजबूती के साथ 66.78 के स्तर पर खुला. वहीं, डॉलर के मुकाबले रुपया पिछले कारोबारी दिन यानि शुक्रवार को 10 पैसे की गिरावट के साथ 66.81 के स्तर पर बंद हुआ था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version