”हर साल इकोनॉमी में काले बादल मंडराते हैं,लेकिन इन बादलों से सोना भी बरसता है ”
बर्कशायर हैथवे कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वॉरेन बफेट ने अपने निवेशकों को पत्र लिखा है. बफेट हर साल कंपनी के शेयरधारकों को पत्र लिखते है, जिसका लोग लंबे समय से इंतजार करते हैं. उन्होंने पत्र में सही जगह पर निवेश के महत्व का जिक्र करते हुए कहा है किजैसा शादी और बिजनेस डील में […]
बर्कशायर हैथवे कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वॉरेन बफेट ने अपने निवेशकों को पत्र लिखा है. बफेट हर साल कंपनी के शेयरधारकों को पत्र लिखते है, जिसका लोग लंबे समय से इंतजार करते हैं. उन्होंने पत्र में सही जगह पर निवेश के महत्व का जिक्र करते हुए कहा है किजैसा शादी और बिजनेस डील में होता आया है, कई बार आपका अनुमान गलत होता है. मैंने कई कंपनियों के गुडविल को देखते हुए निवेश किया लेकिन बाद में गलत साबित हुआ, यह हमारी ड्यूटी है कि मैं हर साल अच्छा कमाई करूं. बर्कशायर 2015 और 2016 में कमाई के लिहाज से टॉप पर रही.
हर साल अर्थव्यवस्था में काले बादल मंडराते हैं और इन काले बादलों से सोना बरसता है. ऐसे हालत में यह जरूरी हो जाता है कि हम बरसात के वक्त छोटे बर्तन लेकर नहीं बल्कि बॉथटब लेकर पहुंचे. हमने अपने लंबे समय के बिजनेस में कई बड़े फैसले लिये. वॉरेन बफेट ने उदाहरण देते हुए लिखा ‘ डिटेक्सर शू को हमने 434 बिलीयन में खरीदा था, जिसका वेल्यू जीरो हो गया’.
बफेट ने कहा कि आपको अमेरिका की अर्थव्यवस्था को समझने की जरूरत है. सात करोड़ पचास लाख लोगों के पास आज अपना घर है. 260 मिलीयन गाड़ियां है, उच्च उत्पादकता वाली फैक्ट्रियां है. उच्च गुणवत्ता के अस्पताल और यूनिवर्सिटी में बेहद प्रतिभाशाली छात्र हैं. 1776 में राख से खड़ा होने वाला देश अमेरिका के पास आज 90 ट्रिलीयन डॉलर की संपत्ति है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.