सेंसेक्स 29000 के पार, निफ्टी 8960 के ऊपर चढ़कर हुआ बंद

मुंबई : हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को घरेलू बाजारों में जोरदार तेजी के बीच सेंसेक्स और निफ्टी करीब 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए. सोमवार के कारोबार में निफ्टी 8967.8 तक पहुंचा था, जबकि सेंसेक्स ने 29070.2 तक दस्तक दी. अंत में निफ्टी 8960 के ऊपर और सेंसेक्स 29000 के पार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2017 4:02 PM

मुंबई : हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को घरेलू बाजारों में जोरदार तेजी के बीच सेंसेक्स और निफ्टी करीब 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए. सोमवार के कारोबार में निफ्टी 8967.8 तक पहुंचा था, जबकि सेंसेक्स ने 29070.2 तक दस्तक दी. अंत में निफ्टी 8960 के ऊपर और सेंसेक्स 29000 के पार बंद होने में कामयाब हुआ. बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी बढ़कर बंद हुआ, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 सूचकांकों में 0.6 फीसदी की बढ़त दर्ज की गयी. बीएसई का स्मॉलकैप सूचकांक 0.4 फीसदी बढ़कर बंद हुआ.

ऑटो, बैंकिंग, एफएमसीजी, रीयल्टी, ऑयल एंड गैस, कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों में खरीदारी आयी. बैंक निफ्टी 0.8 फीसदी बढ़कर 20,664 के स्तर पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक का सूचकांक 1.5 फीसदी के साथ बंद हुआ. निफ्टी के ऑटो क्षेत्र के सूचकांक में 1.25 फीसदी और उपभोक्ता वस्तु सूचकांक में 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गयी. बीएसई के रीयल्टी में 0.9 फीसदी, तेल एंड गैस में 1.3 फीसदी, पूंजीगत वस्तु में 0.75 फीसदी और ऊर्जा क्षेत्र के सूचकांकों में 1.1 फीसदी की तेजी का रुख रहा. हालांकि, सोमवार को आईटी, मेटल और फार्मा शेयरों में थोड़ी बिकवाली का भी जोर देखने को मिला.

अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 216 अंक यानि 0.75 फीसदी की तेजी के साथ 29,048 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक निफ्टी 66 अंक यानि 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ 8,963.5 के स्तर पर बंद हुआ. सोमवार के कारोबार में दिग्गज शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, अदानी पोर्ट्स, यस बैंक, भेल, भारती एयरटेल और एसबीआई 3.7-1.8 फीसदी तक की बढ़त के साथ बंद हुए. हालांकि, दिग्गज शेयरों में ग्रासिम, अरविंदो फार्मा, टीसीएस, टेक महिंद्रा, आइडिया सेल्युलर, एचयूएल, डॉ रेड्डीज, एचडीएफसी और टाटा स्टील 1.7-0.4 फीसदी तक गिरकर बंद हुए.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version