12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माल्या के किंगफिशर हाउस और गोवा विला को फिर नहीं मिला कोई खरीदार

मुंबई : विजय माल्या की दो आलीशान संपत्तियों के लिए आज भी कोई खरीदार सामने नहीं आया. यहां किंगफिशर हाउस तथा गोवा में किंगफिशर विला को एक बार फिर से नीलामी के लिए रखा गया था, लेकिन यह विफल रही. इनके लिए एक भी बोली नहीं आयी. भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई वाले 17 बैंकों […]

मुंबई : विजय माल्या की दो आलीशान संपत्तियों के लिए आज भी कोई खरीदार सामने नहीं आया. यहां किंगफिशर हाउस तथा गोवा में किंगफिशर विला को एक बार फिर से नीलामी के लिए रखा गया था, लेकिन यह विफल रही. इनके लिए एक भी बोली नहीं आयी. भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई वाले 17 बैंकों के गठजोड़ ने दोनों संपत्तियों के लिए आरक्षित मूल्य में 10 प्रतिशत की कटौती की थी.

बैंकों के गठजोड़ को एयरलाइन से हजारों करोड़ रुपये के कर्ज की वसूली करनी है. यह एयरलाइन 2012 में खस्ता वित्तीय हाल के बाद बंद हो गई थी. किंगफिशर एयरलाइंस के पूर्ववर्ती मुख्यालय किंगफिशर हाउस के लिए आरक्षित मूल्य 103.5 करोड़ रूपये रखा गया था, जबकि गोवा की किंगफिशर विला के लिए यह 73 करोड़ रुपये था. माल्या करीब एक साल से ब्रिटेन में हैं.

भारत में उनके खिलाफ समन जारी किए जा चुके हैं लेकिन वह यहां पेश नहीं हुए. कई बैंकों ने उनके खिलाफ वसूली की प्रक्रिया शुरू की है. वहीं कुछ बैंकों ने माल्या को जानबूझकर चूक करने वाला यानी विलफुल डिफॉल्टर घोषित किया है. पिछले सप्ताह माल्या ने कई ट्वीट कर कहा था कि किंगफिशर एयरलाइंस के विफल होने की वजह खराब इंजन थे. यह चौथा मौका है जबकि किंगफिशर हाउस की नीलामी विफल हुई है. वहीं तीसरी बार किंगफिशर विला को कोई खरीदार नहीं मिल पाया.
बैंकों की ओर से इन दोनों संपत्तियों की नीलामी एसबीआई कैप ट्रस्टी ने आयोजित की थी. माल्या पर एसबीआई, पीएनबी, आईडीबीआई बैंक, बैंक आफ बडौदा, इलाहाबाद बैंक, फेडरल बैंक और एक्सिस बैंक जैसे ऋणदाताओं को 9,000 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें