नयी दिल्ली : सरकार ने बोतलबंद पानी की कीमत अलग-अलग जगहों पर भिन्न होने के बारे में सम्बद्ध कंपनियों से जवाब मांगा है और कहा है कि इन बोतलों की कीमत हवाई अड्डे, होटलों व मॉल में समान ही होनी चाहिए.
खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने आज ट्वीट किया है कि उनके मंत्रालय के अधीन उपभोक्ता मंचों को इस बारे में शिकायतें मिल रही हैं. ये शिकायतें अलग-अलग जगहों पर बोतलबंद पानी की कीमत (एमआरपी) अलग होने के संबंध में है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.