19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरकॉम का ”जॉय ऑफ होली” ऑफर: अब 49 रुपये में 1GB 4G डेटा का मजा लें वो भी 28 दिन

मुंबई : अनिल अंबानी की टेलिकॉम कंपनी रिलायंस कम्यूनिकेशन (आरकॉम) ने होली के मौके पर सबसे सस्ते 4G डेटा का ऑफर दिया है जिसे उपभोक्ता पसंद कर रहे हैं. इस ऑफर के तहत आरकॉम ने अपने ग्राहकों को महज 49 रुपये में 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 1GB डेटा देने का एलान किया है. […]

मुंबई : अनिल अंबानी की टेलिकॉम कंपनी रिलायंस कम्यूनिकेशन (आरकॉम) ने होली के मौके पर सबसे सस्ते 4G डेटा का ऑफर दिया है जिसे उपभोक्ता पसंद कर रहे हैं. इस ऑफर के तहत आरकॉम ने अपने ग्राहकों को महज 49 रुपये में 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 1GB डेटा देने का एलान किया है. दरअसल, ‘जॉय ऑफ होली’ यानी होली की मस्ती के नाम से कंपनी की ओर से एक पैकेज लॉन्च किया गया है. इस पैकेज के तहत तीन तरह के प्लान ग्राहकों को कंपनी दे रही है.

अपने होली ऑफर के तहत कंपनी ने अपने प्रतिस्पर्धी कंपनियों के मुकाबले सबसे सस्ता 4G डेटा का ऑफर दिया है. इसके तहत आरकॉम के उपभोक्ता मात्र 49 रुपये में 1GB डेटा 4G डेटा रिचार्ज करवा सकते हैं और अच्छी स्पीड का आनंद ले सकते हैं. इस ऑफर की खास बात यह है कि यह डेटा पैक कुल 28 दिनों तक वैलिड रहेंगे. मतलब, ग्राहकों के पास इस 1GB 4G डेटा का इस्तेमाल करने के लिए 28 दिनों का समय होगा.

आपको बता दें कि अनिल अंबानी के ही बड़े भाई मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो इन्फोकॉम 51 रुपये में 1GB 4G डेटा ऑफर कर रहा है, लेकिन इसकी वैलिडिटी महज 1 दिन दी जा रही है. ऐसे में आरकॉम का ताजा डेटा ऑफर अब तक का सबसे सस्ता और सबसे टिकाऊ माना जा रहा है.

यही नहीं, कंपनी ने ‘जॉय ऑफ होली’ ऑफर के तहत 149 रुपये में 3GB 4G डेटा देने का भी एलान किया है. जिन इलाकों में अभी 4G नेटवर्क नहीं पहुंच पाया है और जहां लोग 2G डेटा पर ही टिके हुए हैं, उनके लिए भी कंपनी ने बड़ी खुशखबरी देने का काम किया है. कंपनी ऐसे ग्राहकों को महज 49 रुपये में अनिलिमिटेड 2G डेटा उपलब्ध करा रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें