मुंबई : भारतीय बैंक संघ (आईबीए) ने ग्राहकों से कहा है कि वे अपने जरुरी बैंकिंग कामकाज आज ही निपटा लें क्योंकि कल से बैंकों में तीन दिन का अवकाश रहेगा. देश के ज्यादातर हिस्सों में कल बैंक बंद रहेंगे क्योंकि यह महीने का दूसरा शनिवार है. इसी तरह 12 मार्च को रविवार व 13 मार्च को होली का अवकाश है. आईबीए ने एक बयान में कहा है, ‘एसोसिएशन की सभी बैंक ग्राहकों से अपील है कि वे जरुरी बैंकिंग कामकाज 10 मार्च को निपटा लें.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.