मुंबई को मिला पहला तैरता हुआ होटल

मुंबई : महानगर को पहला तैरता हुआ होटल ‘एबी सेलेस्टियल’ मिला है जहां आप बांद्रा-वर्ली समुद्र लिंक को देखते हुए आरामदायक शाम गुजार सकते हैं. महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम (एमटीडीसी) ने एक विज्ञप्ति में कहा कि यह नया होटल बांद्रा-वर्ली समुद्र लिंक के अंतर्गत महाराष्ट्र मैरिटाइम बोर्ड की जेटी पर है. यह विचार डब्ल्यूबी इंटरनेशनल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2017 10:51 PM

मुंबई : महानगर को पहला तैरता हुआ होटल ‘एबी सेलेस्टियल’ मिला है जहां आप बांद्रा-वर्ली समुद्र लिंक को देखते हुए आरामदायक शाम गुजार सकते हैं. महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम (एमटीडीसी) ने एक विज्ञप्ति में कहा कि यह नया होटल बांद्रा-वर्ली समुद्र लिंक के अंतर्गत महाराष्ट्र मैरिटाइम बोर्ड की जेटी पर है.

यह विचार डब्ल्यूबी इंटरनेशनल कंसल्टेंट का है जिसे एमडीटीसी और महाराष्ट्र मैरिटाइम बोर्ड के साथ मिलकतर वास्तविक रुप दिया। डब्ल्यूबी इंटरनेशनल, एबी सेलेस्टियल की संस्थापक है. इस लग्जरी तैरते हुए होटल का उद्घाटन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कल किया.

फिलहाल देश में गोवा, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडफ और पुडुचेरी में तैरता हुआ होटल है. वहीं वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क, दुबई, हांगकांग, वियतनाम के साईगोन में तैरते हुए रेस्तरां हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version