17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BJP की रिकार्ड जीत से झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 29,000 के पार, निफ्टी 9,087

मुंबई : उत्तर प्रदेश चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की अप्रत्‍याशित जीत से बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स आज रिकार्ड तेजी के साथ बंद हुआ. 496 अंकों की तेजी के बाद बीएसई का सेंसेक्‍स 29,443 अंक पर पहुंच गया. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 152 अंकों की तेजी के साथ 9,087 अंक […]

मुंबई : उत्तर प्रदेश चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की अप्रत्‍याशित जीत से बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स आज रिकार्ड तेजी के साथ बंद हुआ. 496 अंकों की तेजी के बाद बीएसई का सेंसेक्‍स 29,443 अंक पर पहुंच गया. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 152 अंकों की तेजी के साथ 9,087 अंक पर पहुंच गया. सेंसेक्‍स में करीब पौने दो फीसदी की तेजी दर्ज की गयी. मिडकैप और स्‍मॉलकैप की बात करें तो मिडकैप के शेयर 158 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए. वहीं स्‍मॉलकैप के शेयरों में 192 अंकों की तेजी दर्ज की गयी.

विशेषज्ञों का मानना है कि भाजपा की जीत से रिफोर्म में तेजी आयेगी. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड विधान सभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की आशातीत सफलता से स्थानीय शेयर बाजारों में जबरदस्त उत्साह दिखा और नेशल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में उछल कर 9,123 पहुंच गया जो इसका अब तक का सर्वोच्च स्तर है.

बंबई बाजार का सेंसेक्स भी शुरुआती कारोबार में 616 के उछाल पर था. जनवरी में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) का उम्मीद से बेहतर आंकड़ा भी उत्साह बढ़ाने वाला रहा. जनवरी में औद्योगिक वृद्धि वार्षिक आधार पर 2.7 प्रतिशत रही. शुरुआती कारोबार में बैंक, पूंजीगत सामान उद्योग और जमीन जायदाद का कारोबार करने वाली कंपनियों वाले सभी अलग-अलग वर्गों के सुचकांक उपर थे.

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला निफ्टी 188.20 अंक यानी 2.10 प्रतिशत सुधर कर 9,122.75 पर पहुंच गया था जो इसका अब तक का उच्चतम स्तर है. इससे पहले चार मार्च 2015 को निफ्टी का 9,119.20 का स्तर एक कीर्तिमान था.

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 615.70 अंक चानी 2.12 प्रतिशत उछल कर 29,561.93 पर पहुंच गया. इससे पहले यह 4 मार्च 2015 को इस स्तर पर देखा गया था. बाजार होली के अवसर पर सोमवार को बंद थे. विधान सभा चुनावों में भाजपा की भारी जीत से निवेशकों को लगता है कि आर्थिक सुधारों की गति तेज होगी जो बाजार के लिए अच्छा होगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें