17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक दिन की तेजी के बाद सपाट होकर खुला बाजार, फेडरल की बैठक पर टिकी निगाहें

मुंबई : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिले प्रचंड बहुमत के नतीजों के आने के बाद देश के शेयर बाजारों में आयी तेजी के एक दिन बाद ही अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजों के असमंजस में बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी ने सपाट होकर अपने कारोबार की शुरुआत […]

मुंबई : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिले प्रचंड बहुमत के नतीजों के आने के बाद देश के शेयर बाजारों में आयी तेजी के एक दिन बाद ही अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजों के असमंजस में बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी ने सपाट होकर अपने कारोबार की शुरुआत की. बुधवार की रात को मौद्रिक नीतियों को लेकर फेडरल रिजर्व की बैठक होनी है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स ने 3.76 अंक गिरकर 29438.87 अंकों के साथ अपने कारोबार की शुरुआत की. वहीं, 50 शेयरों वाले निफ्टी में भी 3.75 अंकों की गिरावट देखी गयी. इस समय वह 9083.25 अंकों पर कारोबार कर रहा है.

हालांकि, बुधवार को कारोबार की शुरुआत में रिलायंस इंडस्ट्रीज, सिप्ला, सन फार्मा, टाटा मोटर्स, विप्रो, हिंडाल्को आदि दिग्गज केंपनियों को शेयरों में बढ़त देखी गयी, लेकिन भारती एयरटेल, लार्सन एंड टुब्रो, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और बॉश के शेयरों में गिरावट देखी गयी. इस बीच, भारतीय मुद्रा बाजार में रुपया शुरुआती कारोबार में 65.76 प्रति डॉलर पर खुला. मंगलवार को यह 16 महीने के उच्चतम स्तर 65.82 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था. नवंबर, 2015 को रुपया 66.82 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था.

ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की वृद्धि कर सकता है फेडरल रिजर्व

वहीं, कच्चे तेल में तेज गिरावट से मंगलवार के कारोबार में अमेरिकी बाजार गिरकर बंद हुए. फिलहाल, 3 महीने के निचले स्तर से क्रूड में 2 फीसदी की रिकवरी भी देखने को मिल रही है, लेकिन अमेरिकी फेडरल की बैठक से पहले अमेरिकी बाजार दबाव में दिख रहे हैं. बुधवार की देर रात अमेरिकी फेडरल का फैसला आयेगा, जिसमें दरों में 0.25 फीसदी बढ़ोतरी की उम्मीद है. यूरोपीय बाजारों में भी गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं, डॉलर में मजबूती आयी है और डॉलर सूचकांक 101.69 पर पहुंच गया है. मंगलवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 44.11 अंक यानी 0.21 फीसदी घटकर 20837.37 पर, एसएंडपी-500 सूचकांक 8.02 अंक यानि 0.34 फीसदी घटकर 2365.45 पर और नैस्डेक 18.97 अंक यानी 0.32 फीसदी की कमजोरी के साथ 5856.82 पर बंद हुआ.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें