भाजपा को यूपी में मिली प्रचंड जीत से सुधारों को आगे बढ़ा सकती है सरकार : मूडीज
नयी दिल्ली : मूडीज इंवेस्टर सर्विस का मानना है कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में भाजपा को मिली प्रचंड जीत एवं अन्य राज्यों में उल्लेखनीय बढ़त से उसे राज्यसभा में बहुमत मिल सकता है, जिससे उसे देश में आर्थिक सुधारों को आगे बढ़ाने में आसानी होगी. मूडीज ने अपनी एक रिपोर्ट ‘गवर्नमेंट ऑफ इंडिया […]
नयी दिल्ली : मूडीज इंवेस्टर सर्विस का मानना है कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में भाजपा को मिली प्रचंड जीत एवं अन्य राज्यों में उल्लेखनीय बढ़त से उसे राज्यसभा में बहुमत मिल सकता है, जिससे उसे देश में आर्थिक सुधारों को आगे बढ़ाने में आसानी होगी. मूडीज ने अपनी एक रिपोर्ट ‘गवर्नमेंट ऑफ इंडिया : स्टेट इलैक्शंस डेमांसट्रेट ब्रॉड सपोर्ट फॉर रिफॉर्म एजेंडा, ए क्रेडिट पॉजिटिव’ में कहा कि भारत में 2017 के राज्य विधानसभा चुनावों के परिणाम दिखाते हैं कि भारत सरकार की नीतियों को जनता का समर्थन हासिल है. इससे सुधारों को आगे बढाने और लागू करने में मदद मिलेगी. यह देश की ऋण साख के लिए अच्छा है.
अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली राजग सरकार के पास लोकसभा में स्पष्ट बहुमत है, जबकि राज्यसभा में उसके पास बहुमत नहीं है. रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय संसद के उच्च सदन (राज्यसभा) में पार्टी (भाजपा) अब अपना संख्याबल बढ़ायेगी. हालांकि, यह तत्काल नहीं होगा. मूडीज के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ ऋण अधिकारी विलियम फॉस्टर ने कहा कि सत्ताधारी भाजपा को चुनावी विजय का तत्काल लाभ नहीं मिलेगा, क्योंकि उच्च सदन में बदलाव केवल अगले साल ही संभव होगा, जब कुछ सदस्य सेवानिवृत्त होंगे. फॉस्टर ने कहा कि राज्यों में मिली चुनावी विजय को उच्च सदन में सरकारी नीतियों के समर्थन में बदलना चाहिए, ताकि अतिरिक्त सुधारों के रास्ते पर आगे बढ़कर उन्हें लागू किया जा सके.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.