सेंसेक्स 187 अंक चढ़कर, तो निफ्टी पहली बार 9100 के ऊपर हुआ बंद
मुंबई : बुधवार को अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की ओर ब्याज दरों में बढ़ोतरी होने के बाद गुरुवार को भारतीय शेयर बाजारों में जोरदार तेजी का रुख देखा गया. गुरुवार को 50 शेयरों वाला निफ्टी पहली बार 71.50 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 9100 के स्तर के ऊपर पहुंचकर बंद हुआ. वहीं, 30 […]
मुंबई : बुधवार को अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की ओर ब्याज दरों में बढ़ोतरी होने के बाद गुरुवार को भारतीय शेयर बाजारों में जोरदार तेजी का रुख देखा गया. गुरुवार को 50 शेयरों वाला निफ्टी पहली बार 71.50 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 9100 के स्तर के ऊपर पहुंचकर बंद हुआ. वहीं, 30 शेयरों वाला सेंसेक्स भी करीब 183 अंक चढ़कर 29581.55 अंक पर बंद हुआ.
बाजार में कारोबार के दौरान करीब 1784 कंपनियों के शेयरों में तेजी का रुख देखा गया, तो करीब 1043 कंपनियों के शेयरों में गिरावट भी देखी गयी. वहीं, 185 शेयरों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं देखने को मिला. कारोबार के दौरान अडाणी पोर्ट्स और टाटा स्टील के शेयरों ने सबसे अधिक लाभ कमाया, जबकि हीरो मोटोकॉर्प और भारती एयरटेल को सबसे अधिक नुकसान उठाना पड़ा. बाजार सूत्रों के अनुसार, कारोबार के दौरान एक समय ऐसा भी आया, जब निफ्टी 70 अंकों की मजबूती के साथ 9155.3 अंक और सेंसेक्स 190 अंकों की बढ़त के साथ 29587.70 अंक पर पहुंच गया था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.