जीएसटी परिषद की घोषणा से झूम रहा बाजार, निफ्टी ने 9200 अंक पहुंचकर तोड़ा रिकॉर्ड, सेंसेक्स 200 अंक मजबूत
मुंबई : शुक्रवार को बाजार खुलते ही 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी ने पिछले सभी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 9200 अंक से अपने कारोबार की शुरुआत की. वहीं, बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स भी 202.64 अंकों की मजबूती के साथ 29788.49 अंक पर कारोबार कर रहा है. सूत्रों का कहना है कि बाजार में जीएसटी […]
मुंबई : शुक्रवार को बाजार खुलते ही 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी ने पिछले सभी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 9200 अंक से अपने कारोबार की शुरुआत की. वहीं, बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स भी 202.64 अंकों की मजबूती के साथ 29788.49 अंक पर कारोबार कर रहा है. सूत्रों का कहना है कि बाजार में जीएसटी परिषद की ओर से गुरुवार को दो प्रमुख विधेयकों को मंजूर किये जाने की घोषणा के बाद यह तेजी देखी जा रही है.
शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत से ही आईटीसी के शेयरों में जमकर खरीदारी की जा रही है. कारोबार के शुरू में टीसीएस, एशियन पेंट्स, विप्रो, ल्यूपिन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड और टाटा स्टील के शेयरों ने शुरुआती लाभ कमाया है. वहीं, लार्सन एंड टुब्रो, गेल, टेक महिंद्रा, बीपीसीएल और एचडीएफसी के शेयरों में दबाव का माहौल बना है.
गुरुवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में हुई जीएसटी परिषद की बैठक में दो अहम विधेयक राज्याधीन जीएसटी और संघ शासित प्रदेशों के लिए लागू होने वाला यूटीजीएसटी को मंजूर किया गया है. परिषद की बैठक में इन दोनों बिलों को मंजूर किये जाने के बाद आगामी एक जुलाई से देशभर में जीएसटी कानून को लागू करने का रास्ता लगभग साफ हो गया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.