27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश की महज 100 कंपनियों ने ही किया अग्रिम कर का भुगतान, वसूली में जारी है सुस्ती

नयी दिल्ली : चालू वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में देश की शीर्ष 100 कंपनियों ने पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में महज छह फीसदी ज्यादा अग्रिम कर का भुगतान किया है. आयकर विभाग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, इनमें से 43 कंपनियों ने 29,239 करोड़ रुपये का अग्रिम कर चुकाया है. अक्टूबर-दिसंबर […]

नयी दिल्ली : चालू वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में देश की शीर्ष 100 कंपनियों ने पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में महज छह फीसदी ज्यादा अग्रिम कर का भुगतान किया है. आयकर विभाग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, इनमें से 43 कंपनियों ने 29,239 करोड़ रुपये का अग्रिम कर चुकाया है. अक्टूबर-दिसंबर 2016 तिमाही में इन 43 कंपनियों ने 27,322 करोड़ रुपये का अग्रिम कर का भुगतान किया था. मार्च 2017 तिमाही में यह आंकड़ा मार्च 2016 की तुलना में करीब 8 फीसदी ज्यादा है.

मार्च तिमाही में उच्च इकाई अंक की वृद्धि दर मुख्य रूप से स्टेट बैंक , भारतीय जीवन बीमा निगम, इंडियन ऑयल सहित शीर्ष सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों की वजह से आयी है. निजी क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों से कर संग्रह में या तो गिरावट आयी है या उनकी वृद्धि दर कम रही है. आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार, आईसीआईसीआई बैंक के अग्रिम कर भुगतान में पिछली तिमाही की तुलना में 37 फीसदी और रिलायंस इंडस्ट्रीज में 36 फीसदी की कमी आयी है.

इसी तरह टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने पिछली तिमाही की तुलना में 2 फीसदी कम अग्रिम कर चुकाया, जबकि टाटा स्टील ने 16 फीसदी कम कर का भुगतान किया. हालांकि, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने कहीं ज्यादा अग्रिम कर का भुगतान किया है. एसबीआई ने मार्च तिमाही में 3,574 करोड़ रुपये का अग्रिम कर चुकाया, जो दिसंबर तिमाही के 1,554 करोड़ रुपये से 130 फीसदी ज्यादा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें