सेंसेक्स 33.3 अंक गिरा, निफ्टी सपाट होकर 9121.5 पर बंद

मुंबई : मंगलवार को भी घरेलू बाजारों में कमजोरी के साथ सेंसेक्स 0.1 फीसदी गिरकर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी सपाट बंद हुआ है. गिरावट के माहौल में निफ्टी ने 9087.2 तक गोता लगाया, तो सेंसेक्स 29380.14 तक टूट गया. अंत में निफ्टी 9100 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा है, जबकि सेंसेक्स 29500 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2017 4:08 PM

मुंबई : मंगलवार को भी घरेलू बाजारों में कमजोरी के साथ सेंसेक्स 0.1 फीसदी गिरकर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी सपाट बंद हुआ है. गिरावट के माहौल में निफ्टी ने 9087.2 तक गोता लगाया, तो सेंसेक्स 29380.14 तक टूट गया. अंत में निफ्टी 9100 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा है, जबकि सेंसेक्स 29500 के आसपास बंद हुआ है. दरअसल, आखिरी घंटे के दौरान बाजार में अच्छी रिकवरी देखने को मिली है.

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली हावी रही. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी गिरकर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी तक कमजोर होकर बंद हुआ है. फार्मा, मेटल, ऑटो, बैंकिंग और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव बना है. बैंक निफ्टी करीब 0.5 फीसदी गिरकर 21,019 के स्तर पर बंद हुआ है. निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में करीब 1 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 2 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 0.25 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 0.5 फीसदी की कमजोरी आयी है. बीएसई के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.3 फीसदी की गिरावट आयी है.

हालांकि, एफएमसीजी और रियल्टी शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है. निफ्टी के एफएमसीजी इंडेक्स में 1.25 फीसदी की बढ़त दर्ज की गयी है. बीएसई का रियल्टी इंडेक्स 1.4 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है. बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 33.3 अंक यानि 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 29,485.5 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 5.4 अंक गिरकर 9,121.5 के स्तर पर सपाट होकर बंद हुआ है.

मंगलवार के कारोबार में दिग्गज शेयरों में आइडिया सेल्युलर, डॉ रेड्डीज, एक्सिस बैंक, यस बैंक, अरविंदो फार्मा, गेल, मारुति सुजुकी और रिलायंस इंडस्ट्रीज 4.9-1.3 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं. हालांकि, दिग्गज शेयरों में ग्रासिम, आईटीसी, ओएनजीसी, भारती इंफ्राटेल, अंबुजा सीमेंट, इंफोसिस, एलएंडटी और एचयूएल 2.8-0.4 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version