इंडियन आयल की मारीशस में निवेश की योजना
अफ्रीकी बाजार पर नजर पोर्ट लुई : मारीशस में प्रमुख ईंधन खुदरा बिक्रेता के रुप में खुद को स्थापित करने के बाद भारत की सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन आयल कारपोरेशन (आईओसी) यहां अपनी क्षमता बढ़ाने के लिये नये निवेश की योजना बना रही है. आईओसी की पूर्ण अनुषंगी इंडियन आयल मारीशस लि. (आईओएमएल) के प्रबंध […]
अफ्रीकी बाजार पर नजर
पोर्ट लुई : मारीशस में प्रमुख ईंधन खुदरा बिक्रेता के रुप में खुद को स्थापित करने के बाद भारत की सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन आयल कारपोरेशन (आईओसी) यहां अपनी क्षमता बढ़ाने के लिये नये निवेश की योजना बना रही है. आईओसी की पूर्ण अनुषंगी इंडियन आयल मारीशस लि. (आईओएमएल) के प्रबंध निदेशक रंजन कुमार महापात्र ने कहा कि इसके अलावा कंपनी अफ्रीकी क्षेत्र में मारीशस को आधार बनाकर अन्य अफ्रीकी बाजारों में विस्तार की योजना बना रही है. कंपनी ने 2002 में मारीशस में कदम रखा था और 2004 में काम शुरु किया.
महापात्र ने कहा, ‘‘हम अफ्रीका में प्रवेश करने के लिये मारीशस को आधार बनाने की कोशिश कर रहे हैं. पहले चरण में हम अपने ल्यूब्रिकेंट ‘सर्वो’ को अफ्रीका ले जाना चाहेंगे.’’उन्होंने कहा, ‘‘फिलहाल हम कुछ भी निर्यात नहीं कर रहे हैं लेकिन अगर अफ्रीका को निर्यात शुरु करते हैं तो मारीशस में मुक्त बंदरगाह इकाई होने नाते हमें इसका खासा फायदा होगा.’’
मारीशस में मुक्त बंदरगाह इकाई को देश के बंदरगाहों से अफ्रीका को निर्यात करने के लिये कई प्रकार की कर छूट मिलती है. उन्होंने कहा, ‘‘मारीशस को हमेशा अफ्रीका का द्वार कहा जाता रहा है और हमें निश्चित रुप से इसका दोहन करना चाहिए. दूसरे अफ्रीकी देशों की तुलना में यहां की प्रणाली बेहतर है और हर किसी के लिये समान अवसर मौजूद हैं.’’
मारीशस में निवेश योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर रंजन कुमार महापात्र ने कहा कि आईओएमएल का कारोबार पिछले वित्त वर्ष में 7.2 अरब मारीशस रूपया (एमयूआर) रहा तथा कंपनी की चालू वित्त वर्ष 2013-14 में 17.5 करोड़ एमयूआर (करीब 31 करोड़ रूपये) निवेश की योजना है. एक मारीशस रपया 1.78 भारतीय रपये के बराबर है.उन्होंने कहा, ‘‘हम विमानन ईंधन क्षमता बढ़ाने के लिये टैंक का निर्माण करेंगे. इसके अलावा हम पेट्रोल पंपों की संख्या (फिलिंग स्टेशन) भी बढ़ांगे. इसके अलावा कुछ और निवेश किये जाएंगे.’’ महापात्र ने कहा, ‘‘उम्मीद है इस निवेश के जरिये हम बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने में सफल होंगे.’’ आईओएमएल मारीशस में 18 पेट्रोल पंप हैं और 49 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ विमान ईंधन की प्रमुख आपूर्तिकर्ता है. पेट्रोलियम उत्पादों के मामले में कंपनी की बजार हिस्सेदार 23.4 प्रतिशत है. कंपनी को पिछले वित्त वर्ष में 12.23 करोड़ एमयूआर का शुद्ध लाभ हुआ है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.