सप्ताह के आखिरी दिन 89.24 अंक चढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी में मामूली बढ़त
मुंबई : सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत में एशियाई बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच घरेलू बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 89.24 अंक यानी 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 29,421 अंक पर बंद हुआ. गुरुवार को सेंसेक्स 29,332.16 अंक पर बंद हुआ था. इसके साथ ही, 50 […]
मुंबई : सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत में एशियाई बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच घरेलू बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 89.24 अंक यानी 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 29,421 अंक पर बंद हुआ. गुरुवार को सेंसेक्स 29,332.16 अंक पर बंद हुआ था. इसके साथ ही, 50 शेयरों वाला निफ्टी 21.70 अंक यानी 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 9,108 अंक पर बंद हुआ.
शुक्रवार सुबह कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स सपाट होकर खुला. वहीं, 50 शेयरों वाला निफ्टी ने 5 अंक मजबूत होकर 9091 पर कारोबार की शुरुआत की थी. एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार के कारण बाजार ने धीमी शुरुआत की थी. शुरुआती कारोबार में निक्केई करीब 190 अंको की तेजी के साथ हरे निशान में था, जबकि एसजीएक्स निफ्टी में 0.16 फीसदी की बढ़त दिख रही थी. बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि लोकसभा में सरकार द्वारा जीएसटी विधेयक के प्रस्ताव को सदन के समक्ष प्रस्तुत करने के असर के साथ एशियाई बाजारों में हो रहे कारोबार का प्रभाव भी घरेलू बाजार में देखने को मिला.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.