जापानी की निसान ने पेश किया टेरानो का नया संस्करण, कीमत 13.6 लाख रुपये

नोएडा : जापान की वाहन कंपनी निसान ने सोमवार को अपने एसयूवी टेरानो का नया संस्करण सोमवार को पेश किया. इसकी कीमत 9.99 लाख रुपये से लेकर 13.6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है. कंपनी अपने एसयूवी एक्स ट्रेल का हाइब्रिड संस्करण (बिजली से चलने वाला) साल के अंत तक पेश करेगी. कंपनी तेजी से बढ़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2017 2:21 PM

नोएडा : जापान की वाहन कंपनी निसान ने सोमवार को अपने एसयूवी टेरानो का नया संस्करण सोमवार को पेश किया. इसकी कीमत 9.99 लाख रुपये से लेकर 13.6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है. कंपनी अपने एसयूवी एक्स ट्रेल का हाइब्रिड संस्करण (बिजली से चलने वाला) साल के अंत तक पेश करेगी. कंपनी तेजी से बढ़ रहे एसयूवी खंड में अपने उत्पादों की संख्या बढ़ाने पर गौर कर रही है. इसको ध्यान में रखते हुए नये संस्करण पेश किये जा रहे हैं. इसके अलावा, कंपनी स्पोर्ट्स हैचबैक तथा एक्जक्यूटिव सेडान खंड पर भी ध्यान दे रही है. कंपनी ने इस खंड में 2021 तक आठ नये वाहन पेश करने की योजना बनायी है.

निसान इंडिया आपरेशंस के अध्यक्ष गुइलामे सिगुर्ड ने कहा कि हमने पूर्व में जो योजना की घोषणा की थी, उसके तहत हमारे पास दिलचस्प उत्पादों की सूची है. इस साल नये टेरानो के अलावा हमारे पास हाइब्रिड एक्सट्रेल होगा, जिसमें हम 2017 के अंत में पेश करेंगे. उन्होंने कहा कि भारत कुछ प्रमुख वैश्विक बाजारों में होगा, जहां हाइब्रिड एक्स ट्रेल पेश की जायेगी. कंपनी के प्रबंधन ने पर्यावरण अनुकूल वाहन लाने का फैसला किया है, जिसका कारण इसका महत्वपूर्ण बाजार होना है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version