15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौद्रिक समीक्षा में दरें नहीं घटायेगा रिजर्व बैंक : विश्लेषक

मुंबई : विश्लेषकों का मानना है कि मुद्रास्फीति का आंकडा तय लक्ष्य के मुकाबले काफी नीचे होने के बावजूद रिजर्व बैंक अगले महीने होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दर में यथास्थिति बनाये रख सकता है. रेटिंग एजेंसी इक्रा के प्रबंध निदेशक नरेश टक्कर ने कहा, ‘हालांकि, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक का मार्च 2017 का […]

मुंबई : विश्लेषकों का मानना है कि मुद्रास्फीति का आंकडा तय लक्ष्य के मुकाबले काफी नीचे होने के बावजूद रिजर्व बैंक अगले महीने होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दर में यथास्थिति बनाये रख सकता है.

रेटिंग एजेंसी इक्रा के प्रबंध निदेशक नरेश टक्कर ने कहा, ‘हालांकि, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक का मार्च 2017 का आंकड़ा काफी नीचे रह सकता है, फिर भी हमें रिजर्व बैंक की अप्रैल में जारी होने वाली मौद्रिक समीक्षा में नीतिगत दर में कटौती की उम्मीद नहीं दिखती है क्योंकि मौद्रिक नीति समिति मजबूती के साथ अपने मध्यमअवधि के चार प्रतिशत के आंकड़े पर ध्यान रखे हुये है.’

रिजर्व बैंक की अगली समीक्षा बैठक 5-6 अप्रैल को होगी. सिंगापुर के बैंक डीबीएस ने कहा, ‘फरवरी की मौद्रिक समीक्षा में रिजर्व बैंक ने अपना रुख सामंजस्य बिठाने के बजाय निरपेक्ष करने से सभी को चकित कर दिया. अप्रैल की समीक्षा में दरें यथावत रहेंगी.’

रिजर्व बेंक ने मार्च के लिये उपभोक्ता मूल्य सूचकांक :सीपीआई: आधारित मुद्रास्फीति के पांच प्रतिशत रहने का लक्ष्य तय किया है लेकिन फरवरी में यह 3.7 प्रतिशत रह गई। हालांकि, इसमें आगे वृद्धि की उम्मीद की जा रही है. रिजर्व बैंक के मध्यम अवधि लक्ष्य के मुताबिक मुद्रास्फीति घटकर चार प्रतिशत के सतर पर लाई जानी है.

इक्रा ने कहा कि उसे (सीपीआई) आधारित मुद्रास्फीति मार्च में बढ़कर 4.5 प्रतिशत रहने की उम्मीद है. हालांकि, एजेंसी का मानना है कि मुद्रास्फीति को टिकाउ आधार पर चार प्रतिशत के करीब लाने पर अधिक जोर रहने के चलते नीतिगत दर में यथास्थिति बने रहने का अनुमान है. डीबीएस ने यह भी कहा है कि पहली बार थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति (डब्ल्यूपीआई) खुदरा बाजार मूल्य आधारित सीपीआई मुद्रास्फीति से आगे निकली है ऐसे में खाद्य मुद्रास्फीति पर गौर करने की जरुरत है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें