सरकार अंत्योदय परिवारों को दे सकती है चीनी सब्सिडी
नयी दिल्ली : सरकार अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) के तहत आने वाले गरीब परिवारों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत चीनी की बिक्री के लिए राजसहायता (सब्सिडी) को जारी रखने के प्रस्ताव के साथ जल्द ही एक मंत्रिमंडलीय परिपत्र लायेगी. वित्त राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा में बताया […]
नयी दिल्ली : सरकार अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) के तहत आने वाले गरीब परिवारों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत चीनी की बिक्री के लिए राजसहायता (सब्सिडी) को जारी रखने के प्रस्ताव के साथ जल्द ही एक मंत्रिमंडलीय परिपत्र लायेगी. वित्त राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा में बताया कि खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय एएवाई परिवारों के मामले में चीनी सब्सिडी को जारी रखने के लिए सक्षम प्राधिकार के समक्ष इस मुद्दे को उठा रहा है. उन्होंने कहा कि परिव्यय प्रबंधन आयोग की सिफारिशों के अनुसार मार्च 2017 से चीनी पर दी जाने वाली सब्सिडी को रोक दिया गया था.
वहीं, खाद्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, एक मंत्रिमंडलीय परिपत्र को तैयार किया जा रहा है और इसे मंजूरी के लिए भेजा जायेगा. अधिकारी ने कहा कि बजट को प्रस्तुत किये जाने से पहले खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने वित्त मंत्रालय को लिखा था कि एएवाई परिवारों के लिए चीनी सब्सिडी को जारी रखा जाये. अधिकारी ने कहा कि कुछ राज्यों ने इस मुद्दे को प्रधानमंत्री कार्यालय के समक्ष भी उठाया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.