शाजिया इल्मी को बनाया गया ईआईएल के बोर्ड में अतिरिक्त निदेशक

नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (ईआईएल) ने कहा कि शाजिया इल्मी मलिक को कंपनी में अतिरिक्त निदेशक (अंशकालिक स्वतंत्र) नियुक्त किया गया है. कंपनी ने बीएसई को सूचित किया है कि पेट्रोलियम मंत्रालय ने इल्मी की नियुक्ति को मंजूरी दी है. कंपनी की सूचना के अनुसार, इस पद पर इल्मी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2017 12:34 PM

नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (ईआईएल) ने कहा कि शाजिया इल्मी मलिक को कंपनी में अतिरिक्त निदेशक (अंशकालिक स्वतंत्र) नियुक्त किया गया है. कंपनी ने बीएसई को सूचित किया है कि पेट्रोलियम मंत्रालय ने इल्मी की नियुक्ति को मंजूरी दी है.

कंपनी की सूचना के अनुसार, इस पद पर इल्मी की नियुक्ति 27 मार्च 2017 से 30 जनवरी 2020 तक या आगामी आदेश तक रहेगी. इससे पहले इल्मी को प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम का ब्रांड अम्बेस्डर बनाया गया था। वह फिल्म प्रमाणन अपीलीय न्यायाधिकरण की सदस्य भी हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version