Loading election data...

टाटा की नयी कार टीगॉर लांच, स्विफ्ट, अमेज समेत कई गाड़ियों को देगी टक्कर

नयी दिल्ली : टाटा की नयी कार सेडान टीगॉर लांच हुई है. इस कार का सीधा मुकाबला , होंडा अमेज, हुंडई एक्सेंट, फॉक्सवेगन एमियो, स्विफ्ट डिजायर, फॉक्सवेजगन एमियो जैसी कारों से है. टीगॉर डीजल और पेट्रोल दोनों में मौजूद होगी. इसकी शुरूआती कीमत 4 लाख 70 हजार से लेकर 7 लाख .09 हजार तक होगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2017 4:34 PM

नयी दिल्ली : टाटा की नयी कार सेडान टीगॉर लांच हुई है. इस कार का सीधा मुकाबला , होंडा अमेज, हुंडई एक्सेंट, फॉक्सवेगन एमियो, स्विफ्ट डिजायर, फॉक्सवेजगन एमियो जैसी कारों से है. टीगॉर डीजल और पेट्रोल दोनों में मौजूद होगी. इसकी शुरूआती कीमत 4 लाख 70 हजार से लेकर 7 लाख .09 हजार तक होगी.

टीगॉर में ड्यूल टोन बम्पर दिये गये हैं. नयी हनीकॉम्ब ग्रिल के साथ ड्यूल-बैरल हैडलैंप्स और स्मोक्ड प्रोजेक्टर हैडलाइट है जो इसकी खूबियां बढ़ाती है. पीछे की तरफ एलईडी टेललाइटें और रियर विंडशील्ड के ऊपर की तरफ एलईडी स्टॉप-लैंप स्ट्रीप है. टीगॉर के पेट्रोल एक्सजेड वेरिएंट में 15 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं, जबकि डीज़ल वर्जन में टियागो की तरह 14 इंच के अलॉय व्हील हैं
टीगॉर अपने शानदार फीचर्स को लेकर चर्चा में है. टीगॉर लेग स्पेश और आराम को लेकर भी दूसरी कारों को टक्कर दे रही है.इसके अलावा इसका बूट स्पेस 419 लीटर का है. टीगॉर का माइलेज भी शानदार है पेट्रोल में 20.3 और डीजल में 24.7 किमी प्रति लीटर बताया जा रहा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version