वैश्विक संकेतों से शेयर बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स 122 अंक मजबूत

मुंबई : बाजार में आज लगातार दूसरे दिन तेजी रही और एसबीआई तथा आईसीआईसीआई बैंक की अगुवाई में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 122 अंक की मजबूती के साथ एक सप्ताह के उच्च स्तर 29,531.43 अंक पर बंद हुआ. वायदा विकल्प कारोबार की कल समाप्ति से पहले यह तेजी आयी. कारोबारियों के अनुसार एशिया के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2017 4:59 PM

मुंबई : बाजार में आज लगातार दूसरे दिन तेजी रही और एसबीआई तथा आईसीआईसीआई बैंक की अगुवाई में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 122 अंक की मजबूती के साथ एक सप्ताह के उच्च स्तर 29,531.43 अंक पर बंद हुआ. वायदा विकल्प कारोबार की कल समाप्ति से पहले यह तेजी आयी. कारोबारियों के अनुसार एशिया के अन्य बाजारों में मजबूत रुख तथा यूरोप में मजबूत शुरुआत से धारणा को मजबूती मिली.

अच्छी शुरुआत के साथ तीस शेयर वाले सेंसेक्स की शुरुआत अच्छी रही और कारोबार के दौरान 29,554.39 अंक तक चला गया लेकिन अंत में 121.91 अंक की या 0.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ एक सप्ताह के उच्च स्तर 29,531.43 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले, 20 मार्च को यह 28,518.74 अंक पर बंद हुआ था.

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 43 अंक या 0.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9,143.80 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 9,153.15 से 9,109.10 अंक के दायरे में रहा. तीस शेयरों में एसबीआई सर्वाधिक लाभ में रहा. फंसे कर्ज के समाधान के लिये नयी नीति की उम्मीद में इसमें 1.98 प्रतिशत की तेजी आयी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version