वाशिंगटन के लिए सीधी विमान सेवा शुरू करेगा एअर इंडिया
नयी दिल्ली : राष्ट्रीय विमान वाहक कंपनी एअर इंडिया ने घोषणा की है कि वह सात जुलाई से दिल्ली से वाशिंगटन तक अपनी निर्बाध सीधी विमान सेवा शुरू करेगी. एअर इंडिया के बयान के अनुसार, दिल्ली-वाशिंगटन उड़ान सेवा सप्ताह में तीन दिन बोइंग 777-200 एलआर विमान से संचालित होगी. एयरलाइन के अनुसार, नये विमान में […]
नयी दिल्ली : राष्ट्रीय विमान वाहक कंपनी एअर इंडिया ने घोषणा की है कि वह सात जुलाई से दिल्ली से वाशिंगटन तक अपनी निर्बाध सीधी विमान सेवा शुरू करेगी. एअर इंडिया के बयान के अनुसार, दिल्ली-वाशिंगटन उड़ान सेवा सप्ताह में तीन दिन बोइंग 777-200 एलआर विमान से संचालित होगी.
एयरलाइन के अनुसार, नये विमान में यात्रा के लिए बुकिंग सेवा 27 मार्च को शुरू हुई थी और इसकी एक चौथाई से अधिक सीटें पहले से ही आरक्षित हो चुकी हैं. बयान के अनुसार, 80 सीटें बुक कर ली गयी हैं. एअर इंडिया ने कहा कि 238 सीटों वाले बी777-200 एलआर में आठ सीटें प्रथम श्रेणी, 35 बिजनेस क्लास और शेष 195 इकोनॉमी क्लास की हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.