महिलाओं को तकनीकी क्षेत्र में आगे लाने के लिए गूगल 6 करोड़ खर्च करेगी

नयी दिल्ली: सर्च इंजन गूगल ने प्रौद्योगिकी क्षेत्र में अधिक से अधिक महिलाओं को लाने के लिए 10 लाख डालर यानी 6 करोड़ रुपये से अधिक की राशि रखी है. यह राशि नास्काम 10,000 स्टार्टअप व जागृति यात्रा सहित 40 स्टार्टअप आधारित संगठनों के लिए केंद्रित होगी. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से पहले इंटरनेट क्षेत्र की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2014 2:54 PM

नयी दिल्ली: सर्च इंजन गूगल ने प्रौद्योगिकी क्षेत्र में अधिक से अधिक महिलाओं को लाने के लिए 10 लाख डालर यानी 6 करोड़ रुपये से अधिक की राशि रखी है. यह राशि नास्काम 10,000 स्टार्टअप व जागृति यात्रा सहित 40 स्टार्टअप आधारित संगठनों के लिए केंद्रित होगी.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से पहले इंटरनेट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ने कहा कि यह प्रयास गूगल के उद्यमियों के लिए ‘40 फारवर्ड’ कार्यक्रम का हिस्सा है. गूगल इस कार्यक्रम के तहत 40 स्टार्टअप केंद्रित संगठनों पर 10 लाख डालर खर्च करेगी. इसके तहत इन संगठनों को अपने संबंधित प्रौद्योगिकी समुदाय में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाना होगा.
इस कार्यक्रम के तहत चुने गए कुछ संगठनों में 1871, अमेरिकन अंडरग्राउंड एंड गैल्वानाइज (अमेरिका), कैंपस फार मॉम्स (इस्राइल), क्लब किड्रेप्रेन्योर (ऑस्ट्रेलिया), सीसी हब (नाइजीरिया), जागृति यात्रा और नास्काम 10,000 स्टार्टअप (भारत) तथा आउटबाक्स (यूगांडा) शामिल हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version