टू व्हीलर्स की कीमतों में आयी डिस्काउंट की बाढ़, 12,500 तक छूट दे रही हीरो होंडा

नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट की ओर से बुधवार को देश में बीएस-3 आधारित वाहनों की बिक्री एक अप्रैल से बंद करने के आदेश को बरकरार रखने के फैसले दिये जाने के बाद दोपहिया वाहनों की कीमतों में अचानक छूट की बाढ़ आ गयी है. बस एक ही दिन में दोपहिया वाहनों को निकालने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2017 3:45 PM

नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट की ओर से बुधवार को देश में बीएस-3 आधारित वाहनों की बिक्री एक अप्रैल से बंद करने के आदेश को बरकरार रखने के फैसले दिये जाने के बाद दोपहिया वाहनों की कीमतों में अचानक छूट की बाढ़ आ गयी है. बस एक ही दिन में दोपहिया वाहनों को निकालने के चक्कर में देश की टू व्हीलर्स बनाने वाली कंपनियों ने आनन-फानन में भारी छूट का ऑफर देना शुरू कर दिया है. इस होड़ में हीरो मोटोकॉर्प और होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया ने अपने स्टॉक को समाप्त करने के लिए बीएस-3 के मॉडल्स पर करीब 12,500 रुपये तक की छूट का ऑफर दिया है.

देश के वाहन निर्माता कंपनियों की संस्था सियाम के अनुसार, इस समय देश में बीएस-3 मॉडल की करीब 8.24 लाख वाहन हैं, जिसमें करीब 6.71 लाख दोपहिया वाहन शामिल हैं. देश की विभिन्न वाहन निर्माता कंपनियों में डीलरों के पास सबसे अधिक दोपहिया वाहन खड़े हैं. स्थिति यह है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उन्हें इन वाहनों के निर्माण में आयी लागत को निकालना भारी पड़ रहा है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, देश की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों में शुमार हीरो मोटोकॉर्प ने टू व्हीलर्स की लागत निकालने के लिए 12,500 रुपये की छूट देने का ऐलान किया है. इसके साथ ही, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया की ओर से 10,000 रुपये तक छूट दी जा रही है. हीरो मोटोकार्प की ओर से स्कूटर्स पर 12,500 रुपये, प्रीमियम बाइक्स पर 7,500 रुपये और मोटरसाइकिलों के एंट्री लेवल पर 5,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है.

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स के अंतरराष्ट्रीय मामलों के निदेशक निकुंज सांग्ही ने कहा कि दोपहिया वाहन उद्योग में यह दो दिनों तक ग्राहकों को दी जाने वाली छूट अब तक के इतिहास में सबसे बड़ी छूट है. उन्होंने यह भी कहा कि उनका लक्ष्य एक अप्रैल से पहले स्टॉक्स की सभी गाड़ियों को निकालने का है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version