11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार और सिगरेट महंगे, बदलेंगे रेलवे के नियम, एक अप्रैल से ये होंगे अहम बदलाव

नयी दिल्ली : नया वित्तीय वर्ष एक अप्रैल से शुरू हो रहा है. बजट में प्रस्तावित सभी तरह के टैक्स शनिवार से लागू हो जायेंगे. आर्थिक दरों में हुए बदलाव और नये वित्तीय नियमों से आम लोगों की जरूरत की कई चीजों की कीमतों पर असर होगा. हम आपको बताते हैं एक अप्रैल से कौन […]

नयी दिल्ली : नया वित्तीय वर्ष एक अप्रैल से शुरू हो रहा है. बजट में प्रस्तावित सभी तरह के टैक्स शनिवार से लागू हो जायेंगे. आर्थिक दरों में हुए बदलाव और नये वित्तीय नियमों से आम लोगों की जरूरत की कई चीजों की कीमतों पर असर होगा. हम आपको बताते हैं एक अप्रैल से कौन सी चीज महंगी होगी और क्या होगा सस्ता.

एक अप्रैल से ये होंगे बदलाव

महंगी होंगी

1. कार, मोटरसाइकिल व कॉमर्शियल वाहनों का बीमा Â तंबाकू वाले पान-मसाले व गुटखा, सिगरेट Â एलइडी बल्ब, चांदी के बर्तन व सामान, मोबाइल, स्टील

सस्ती होंगी

1. सर्विस चार्ज कम, रेल बुकिंग सस्ती

2. होम लोन ब्याज पर छूट से घर खरीदनेवालों को लाभ Â आरओ, लेदर का सामान, पार्सल सस्ती

अनलिमिटेड डाटा पैक बंद

अभी तक जो भी टेलीकॉम कंपनियां फ्री में अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग की सुविधा दे रही थीं, वह 31 मार्च को इन सेवाओं को खत्म कर देंगी. 4 जी मार्केट में तेज कंपीटिशन के बीच उपभोक्ताओं को कोई पैक चुनना पड़ सकता है.

कैश लेन-देन पर रहें सतर्क

दो लाख या उससे अधिक का कैश स्वीकारने पर 100 फीसदी जुर्माना. मतलब यदि आप चार लाख कैश लेते हैं, तो चार लाख रुपये का ही जुर्माना देना होगा.

टोल प्लाजा पर ज्यादा टैक्स

एनएचएआइ ने टोल प्लाजा पर 2 से 3 फीसदी की बढ़ोतरी तय की है. इससे वाहन चालकों को अब 5 से 10 रुपये ज्यादा टोल टैक्स देना होगा. वैसे कुछ स्थानों पर यह दर कम भी होगा.

जानिए, आप पर क्या होगा असर

रेलवे में यह सब :

रेल यात्रा में सभी श्रेणियों के यात्रियों को आधार कार्ड रखना जरूरी होगा. वरिष्ठ नागरिकों को रियायत के लिए आधार नंबर दर्ज करवाना अनिवार्य होगा.

वैकल्पिक ट्रेन आवास योजना के तहत मेल, एक्सप्रेस के वेट लिस्ट वाले यात्रियों को राजधानी, शताब्दी, दूरंतों जैसे ट्रेनों में सफर का मौका मिलेगा.

वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को विकल्प चुनना होगा ताकि, उसी आधार पर सीट होने पर संबंधित ट्रेनों में जगह मिलेगी.

ध्यान रखें : दो लाख से अधिक के आभूषणों की खरीद पर एक प्रतिशत का स्रोत कर.

बैंकों से निकासी

तीन बार ही फ्री डिपॉजिट अकाउंट से हो सकेगा. इसके बाद हर डिपॉजिट पर कम से कम पचास रुपये शुल्क लगेगा.

बचत खाते में न्यूनतम जमा राशि नहीं रखने पर जुर्माना. मेट्रो सिटीज में न्यूनतम जमा राशि 5000 रुपये, शहरी क्षेत्रों में 3000 रुपये, कस्बों में 2000 रुपये और ग्रामीण क्षेत्र के खाताधारकों को कम से कम 1000 रुपये रखना होगा.

स्टेट बैंक एटीएम से पांच से ज्यादा निकासी पर हर बार 10 रुपये का शुल्क, वहीं अन्य बैंक के एटीएम से तीन बार से ज्यादा निकासी पर 20 रुपये का शुल्क देय होगा.

अब सिर्फ बीएस-4 वाहन : बीएस-3 इंजन वाली गाड़ियां (टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर) की बिक्री और रजिस्ट्रेशन बंद. यदि नयी गाड़ी खरीदने का सोच रहे हैं तो मॉडल और इंजन की जानकारी जरूर ले लें.

वाहन -हेल्थ बीमा महंगा : पहली अप्रैल से वाहन और हेल्थ का बीमा करवाना महंगा होगा. वजह यह कि बीमा कंपनियां प्रीमियम की राशि की मौजूदा दरों में पांच फीसदी तक की बढ़ोतरी कर सकती है.

पैन व रिटर्न दाखिल करने के लिए आधार जरूरी : एक जुलाई से पैन कार्ड बनवाने और इनकम टैक्‍स दाखिल करने के लिए आधार नंबर अनिवार्य होगा. सरकार ने कालेधन की रोकथाम के लिए नकद लेनदेन की सीमा भी 3 से घटाकर अब 2 लाख रुपए कर दी गई है. यदि कोई व्‍यक्ति दो लाख रुपए से अधिक का लेनदेन करते पाया जाता है तो उसे इस सीमा से अधिक राशि पर 100 प्रतिशत जुर्माना देना होगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें