कमजोरी के साथ शुरू हुआ बाजार का कारोबार, सेंसेक्स 29600 पर

मुंबई : मार्च के आखिरी दिन और अप्रैल की शुरुआत से पहले ही बाजार में कमजोरी का दिन देखने को मिल रही है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 29600 के आसपास है, जबकि निफ्टी 9160 के करीब नजर आ रहा है. हालांकि, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी आयी है. बीएसई का मिडकैप सूचकांक करीब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2017 10:05 AM

मुंबई : मार्च के आखिरी दिन और अप्रैल की शुरुआत से पहले ही बाजार में कमजोरी का दिन देखने को मिल रही है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 29600 के आसपास है, जबकि निफ्टी 9160 के करीब नजर आ रहा है. हालांकि, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी आयी है. बीएसई का मिडकैप सूचकांक करीब 0.5 फीसदी तक बढ़ गया है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 सूचकांक में 0.4 फीसदी की तेजी आयी है. बीएसई का स्मॉलकैप सूचकांक 0.5 फीसदी तक उछल गया है.

बैंकिंग, एफएमसीजी और आईटी शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव दिख रहा है. बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 21,503 के स्तर पर आ गया है. निफ्टी के एफएमसीजी सूचकांक में 0.3 फीसदी और आईटी सूचकांक में 0.2 फीसदी की गिरावट आयी है. हालांकि, मेटल, फार्मा, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में खरीदारी का माहौल है.

फिलहाल, बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 46 अंक यानि 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 29,602 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक निफ्टी 10.5 अंक यानि 0.1 फीसदी गिरकर 9,163.3 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version