26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम वृद्धि के विरोध में कल से हड़ताल पर जायेंगे ट्रांसपोर्टर, जनजीवन होगा प्रभावित

नयी दिल्ली : सरकार की ओर से प्रस्तावित थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम की वृद्धि के विरोध में एक अप्रैल से ट्रांसपोर्टरों के ऑल इंडिया कन्फेडरेशन ऑफ गुड्स व्हीकल ओनर्स एसोसिएशंस (एसीओजीओए) ने हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है. इस संगठन ने कहा है कि उससे जुडे ट्रांसपोर्टर एक अप्रैल से प्रस्तावित हड़ताल में शामिल […]

नयी दिल्ली : सरकार की ओर से प्रस्तावित थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम की वृद्धि के विरोध में एक अप्रैल से ट्रांसपोर्टरों के ऑल इंडिया कन्फेडरेशन ऑफ गुड्स व्हीकल ओनर्स एसोसिएशंस (एसीओजीओए) ने हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है. इस संगठन ने कहा है कि उससे जुडे ट्रांसपोर्टर एक अप्रैल से प्रस्तावित हड़ताल में शामिल होंगे.

यह हड़ताल थर्ड पार्टी के इंश्योरेंस प्रीमियम में वृद्धि के विरोध को लेकर बुलायी गयी है. इसके साथ ही, अगर ट्रांसपोर्टरों की प्रस्तावित यह हड़ताल शुरू हो जाती है, तो आवश्यक वस्तुओं के आवागमन में कमी आने के कारण जनजीवन पर गहरा प्रभाव पड़ेगा.

एसीओजीओए ने एक बयान में कहा कि थर्ड पार्टी के बीमा प्रीमियम में 50 फीसदी की प्रस्तावित वृद्धि और 2016 के मोटर वाहन संशोधन अधिनियम में प्रस्तावित जुर्मानों को वापस लेने के संबंध में हमने अपनी मांगें केंद्र सरकार के सामने रखी हैं.

बयान के अनुसार, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री पी राधाकृष्णन ने 28 मार्च को सभी संबंधित पक्षों की बैठक बुलायी थी. उन्होंने आश्वासन दिया था कि वह भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) को इस संबंध में एक पत्र लिखेंगे.

संगठन के अध्यक्ष बी चन्नारेड्डी ने कहा कि दुर्भाग्य से इरडा ने घोषणा की है कि उसका फैसला एक अप्रैल से ही लागू होगा. सरकार की इस मुद्दे को सुलझाने की इच्छा नहीं दिखती है. इसलिए हम एक अप्रैल से हड़ताल करेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें