कश्मीर घाटी के लोग भी उठा सकेंगे 4 जी का मजा
श्रीनगर : दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने आज कश्मीर घाटी के 22 कस्बों में 4जी सेवा शुरु की. कंपनी के एक प्रवक्ता ने यहां कहा, ‘‘कश्मीर घाटी के ग्राहक अब 4जी सेवा का आनंद उठा सकते हैं. एयरटेल 4जी से ग्राहकों को बिना रुकावट हाई डेफिनेशन वीडियो, तेज अपलोडिंग और डाउनलोडिंग की सुविधा मिलेगी. यह […]
श्रीनगर : दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने आज कश्मीर घाटी के 22 कस्बों में 4जी सेवा शुरु की. कंपनी के एक प्रवक्ता ने यहां कहा, ‘‘कश्मीर घाटी के ग्राहक अब 4जी सेवा का आनंद उठा सकते हैं. एयरटेल 4जी से ग्राहकों को बिना रुकावट हाई डेफिनेशन वीडियो, तेज अपलोडिंग और डाउनलोडिंग की सुविधा मिलेगी. यह सेवाएं उन्हें 3जी के दामों पर उपलब्ध होंगी. उन्होंने कहा कि ग्राहक अपने आप को 4जी सिम के लिए मुफ्त में अपडेट कर सकते हैं.
जम्मू-कश्मीर के मुख्य परिचालन अधिकारी रवींद्र देसाई ने कहा कि हमें कश्मीर में इस सेवा की शुरुआत करते हुए हमें खुशी हो रही है. इन 22 कस्बों के साथ अब राज्य के कुल 61 कस्बों में 4जी सेवा उपलब्ध होगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.