आयकर फार्म में नया कॉलम, नोटबंदी के दौरान बैंक में जमा पैसों की देनी होगी जानकारी
नयी दिल्ली : आयकर रिटर्न फार्म में नया कॉलम जोड़ा गया है. इस कॉलम में आपको नोटबंदी के दौरान बैंक में जमा किये गये पैसों की जानकारी देनी होगी. अगर आपने 2 लाख या उससे ज्यादा की रकम जमा की है तो इसकी जानकारी आपको देनी होगी. यह नया कॉलम वेतनभोगियों के लिए आईटीआर फार्म […]
नयी दिल्ली : आयकर रिटर्न फार्म में नया कॉलम जोड़ा गया है. इस कॉलम में आपको नोटबंदी के दौरान बैंक में जमा किये गये पैसों की जानकारी देनी होगी. अगर आपने 2 लाख या उससे ज्यादा की रकम जमा की है तो इसकी जानकारी आपको देनी होगी. यह नया कॉलम वेतनभोगियों के लिए आईटीआर फार्म में भी जोड़ा गया है.
इस नये कॉलम को शुरू करने की पीछे सरकार का तर्क है कि इससे एक स्वच्छ व्यवस्था की शुरूआत होगी जिसमें लोगों को अपनी संपत्ति का ब्योरा देना होगा. ध्यान रहे कि सरकार ने काला धन रखने वालों के लिए कई योजनाएं चलायी जिसमें उन्हें अपने धन की जानकारी देकर कानूनी पचड़े से बाहर आने की छूट दी थी. इसके अलावा आईटीआर में करदातओं को अपना आधार नंबर भी देना होगा. इस बार इसे अनिवार्य बनाया गया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.