खुशखबरी! पेट्रोल-डीजल के दामों में इस साल की बड़ी कटौती, पढें कितना हुआ सस्ता

रांची/नयी दिल्ली : तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में भारी कटौती की है. पेट्रोल की कीमत में 3.77 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गयी है. वहीं डीजल के दाम भी 2.91 रुपये प्रति लीटर कम कर दिये हैं. इस कमी में राज्यों की ओर से लिये जानेवाले कर शामिल नहीं हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2017 7:53 AM

रांची/नयी दिल्ली : तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में भारी कटौती की है. पेट्रोल की कीमत में 3.77 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गयी है. वहीं डीजल के दाम भी 2.91 रुपये प्रति लीटर कम कर दिये हैं. इस कमी में राज्यों की ओर से लिये जानेवाले कर शामिल नहीं हैं.

झारखंड की राजधानी रांची में पेट्रोल की नयी कीमत 68.56 रुपये लीटर हो गयी है. इसमें 3.38 रुपये की कमी आयी है. वहीं डीजल 59.05 रुपये प्रति लीटर हो गया है. इसके दाम में 3.50 रुपये की कमी आयी है. नयी कीमतें शुक्रवार आधी रात से लागू हो गयीं.

हाल के दिनों पेट्रोल और डीजल की कीमतों में यह सबसे बड़ी कटौती है. इससे पहले जनवरी में तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में 1.29 रुपये व डीजल की कीमत में 97 पैसे की वृद्धि की थी. पिछले साल दिसंबर में भी पेट्रोल 2.21 व डीजल 1.79 रुपये महंगा हुआ था.

क्रूड ऑयल के दाम गिरे

बताया जाता है कि पिछले एक माह में क्रूड ऑयल की कीमतों में 13 फीसदी तक की गिरावट हुई है. 23 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत 55 डॉलर प्रति बैरल थी, जो 23 मार्च तक गिर कर 48 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गयी. इस दौरान डॉलर के मुकाबले रुपये में भी मजबूती अायी है. इस कारण तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती की है.

गैस के दाम भी घटे

गैस सिलिंडर के दाम में 15 रुपये की कमी आयी है. 14.2 किलो का गैस सिलिंडर अब 791 रुपये में मिलेगा. ग्राहकों को 327.07 रुपये की सब्सिडी दी जायेगी. 19 किलो के कॉमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमत में 23 रुपये की कमी हुई है. इसकी कीमत 1469 रुपये हो गयी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version