महीने में 25,000 पाने वाले भी ईपीएफ के दायरे में, बढ़ सकती है सीमा
नयी दिल्ली : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के अनिवार्य कवरेज के लिए वेतन की सीमा को इस महीने बढ़ाकर 25,000 रुपये किया जा सकता है. इससे ईपीएफओ की इन योजनाओं के दायरे में औपचारिक क्षेत्र के एक करोड़ अतिरिक्त कामगार शामिल हो जायेंगे. ईपीएफओ के न्यासी बोर्ड की हुई बैठक […]
नयी दिल्ली : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के अनिवार्य कवरेज के लिए वेतन की सीमा को इस महीने बढ़ाकर 25,000 रुपये किया जा सकता है. इससे ईपीएफओ की इन योजनाओं के दायरे में औपचारिक क्षेत्र के एक करोड़ अतिरिक्त कामगार शामिल हो जायेंगे.
ईपीएफओ के न्यासी बोर्ड की हुई बैठक में वेतनसीमा बढ़ाने का प्रस्ताव एजेंडे में शामिल था. ईपीएफओ के ट्रस्टी डीएल सचदेव ने कहा कि समय की कमी की वजह से इस प्रस्ताव को टाल दिया गया है. अब इस मसले इसी महीने होने वाली अगली बैठक में उठाया जायेगा. सचदेव ने कहा कि इसकी गणना करने के बाद पता चलता है कि इससे ईपीएफओ के दायरे में एक करोड़ अतिरिक्त कामगार शामिल हो पायेंगे. हाल ही में दिल्ली जैसे राज्यों ने 15,000 रुपये मासिक न्यूनतम वेतन की सीमा को बढ़ा दिया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.