11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्राई ने थपथपायी रिलायंस जियो की पीठ, कहा – इंटरनेट स्पीड में सबको पछाड़ा

नयी दिल्ली : दूरसंचार क्षेत्र में प्रवेश करने के साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की जियो ने देश के मोबाइल उपभोक्ताओं को फ्री में इंटरनेट और वॉयस कॉलिंग की सुविधा देकर दिग्गज कंपनियों की नींद हराम कर रखी है. अब दूरसंचार विनियामक ट्राई ने भी जियो के इंटरनेट स्पीड की तारीफ करके […]

नयी दिल्ली : दूरसंचार क्षेत्र में प्रवेश करने के साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की जियो ने देश के मोबाइल उपभोक्ताओं को फ्री में इंटरनेट और वॉयस कॉलिंग की सुविधा देकर दिग्गज कंपनियों की नींद हराम कर रखी है. अब दूरसंचार विनियामक ट्राई ने भी जियो के इंटरनेट स्पीड की तारीफ करके दिग्गजों के सामने एक नयी चुनौती पेश कर दी है. दूरसंचार विनियामक ट्राई की ओर से जारी आंकड़ों में कहा गया है कि स्पीड के मामले में रिलांयस जियो सबको पछाड़ कर सबसे ऊपर है.

ट्राई का कहना है कि रिलायंस जियो की डाटा डाउनलोड स्पीड अन्य कंपनियों आइडिया और एयरटेल की तुलना में लगभग दोगुनी है. ट्राई ने फरवरी महीने के लिए अपने मासिक औसत मोबाइल ब्रॉडबैंड स्पीड डाटा में कहा है कि जियो नेटवर्क की डाउनलोड स्पीड फरवरी महीने में घटकर 16.48 एमबीपीएस रही, जो जनवरी में 17.42 एमबीपीएस थी. फरवरी महीने में जियो सबसे तेज नेटवर्क बना रहा.

अगर इस स्पीड से डाउनलोड की बात की जाये, तो एक मूवी पांच मिनट से भी कम समय में डाउनलोड की जा सकती है. डाउनलोड स्पीड के लिहाज से प्रतिस्पर्धी आइडिया 8.33 एमबीपीएस के साथ दूसरे और एयरटेल 7.66 एमबीपीएस के साथ तीसरे स्थान पर है. वहीं, वोडाफोन के लिए यह स्पीड 5.66 एमबीपीएस और बीएसएनएल के लिए 2.89 एमबीपीएस आंकी गयी है.

ट्राई के आंकड़ों के अनुसार, फरवरी के आखिर में औसत डाउनलोड स्पीड रिलायंस कम्युनिकेशंस के लिए 2.67 एमबीपीएस, टाटा डोकोमो के लिए 2.67 एमबीपीएस तथा एयरसेल में 2.01 एमबीपीएस आंकी गयी. अन्य नेटवर्क के लिए औसत डाउनलोड स्पीड उपलब्ध नहीं है. उल्लेखनीय है कि देश में सबसे तेज नेटवर्क के दावे को लेकर जियो और एयरटेल में खासा विवाद रहा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें