23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानिये, रिलायंस जीओ ने कितने ग्राहकों को जोड़ा और कितनी हुई कमाई

नयी दिल्ली : रिलायंस जियो द्वारा सात करोड से अधिक ‘पेड’ ग्राहक हासिल किए जाने को बडी उपलब्धि करार देते हुए विभिन्न बाजार एजेंसियों ने कहा है कि जियो अपनी पैतृक कंपनी रिलायंस के लिए उम्मीदों की नयी खिडकी बनकर उबरी है जिसके कारोबार में आने वाले दिनों में अच्छी खासी बढोतरी होगी. इसके साथ […]

नयी दिल्ली : रिलायंस जियो द्वारा सात करोड से अधिक ‘पेड’ ग्राहक हासिल किए जाने को बडी उपलब्धि करार देते हुए विभिन्न बाजार एजेंसियों ने कहा है कि जियो अपनी पैतृक कंपनी रिलायंस के लिए उम्मीदों की नयी खिडकी बनकर उबरी है जिसके कारोबार में आने वाले दिनों में अच्छी खासी बढोतरी होगी. इसके साथ ही जियो के प्रभावी प्रदर्शन से रिलांयस इंडस्टरीज की ‘वित्तीय साख’ पर भी सकारात्मक असर पडने की उम्मीद जताई जा रही है.

मूडीज इन्वेस्टर सर्विस ने कहा है कि जियो के 7.2 करोड ग्राहक इसकी पैतृक रिलायंस इंडस्टरीज ‘वित्तीय स्थिति’ के लिए अच्छा साबित होंगे क्योंकि इससे दूरसंचार कारोबार के नकदी प्रवाह में अनिश्चितता कम होगी. मूडीज की गणना के अनुसार जियो चालू वित्त वर्ष में ही लगभग 21300 करोड रुपये का कारेाबार कर लेगी.
यह गणना 7.2 करोड ग्राहकों द्वारा जुलाई 2017 से मार्च 2018 के बीच 303 रुपये (प्रति 28 दिन) भुगतान के अनुमान पर आधारित है. उल्लेखनीय है कि जियो का कहना है कि उसके 10 करोड से अधिक नि:शुल्क ग्राहकों में से 7.2 करोड ग्राहकों ने 99 रुपये सालाना शुल्क चुकाकर प्राइम सदस्यता ली है. यानी वे कंपनी की सेवाओं का सशुल्क ग्राहक बनने को सहमत हो गए हैं. जियो ने प्राइम सदस्य बनने की अवधि को 15 दिन और बढाकर 15 अप्रैल कर दिया है. कंपनी ने अपने प्राइम सदस्यों के लिए एक नई छूट पेशकश समर सरप्राइज भी शुरु की है. इसी तरह ब्रोकरेज व निवेश फर्म सीएलएसए ने जियो द्वारा 7.2 करोड ‘पेड’ ग्राहक हासिल करने को बडी उपलब्धि माना है और कहा है कि यह बाजार की सभी अपेक्षाओं व अनुमान से कहीं अधिक है.
सीएलएसए का कहना है कि प्राइम सदस्यता के लिए अवधि बढाने से और अधिक लोग जियो के पेड ग्राहक बनेंगे, ऐसी उम्मीद की जा सकती है. इससे कंपनी को अपने और नि:शुल्क ग्राहकों को स:शुल्क ग्राहकों में बदलने में मदद मिलेगी. फर्म का कहना है कि 15 अप्रैल तक जियो को आठ करोड पेड ग्राहक मिल सकते हैं जबकि मार्च 2018 तक यह संख्या 10 करोड के पार जा सकती है.
इसी तरह कोटक ने भी जियो द्वारा पहले चरण में 7.2 करोड पेड ग्राहक हासिल करने को सभी अपेक्षाओं से अधिक बताया है. फर्म का मानना है कि समर सरप्राइज योजना जरिए कंपनी और अधिक ग्राहकों को खुद से जोडे रखेगी या उन्हें सशुल्क सेवाएं अपनाने को प्रोत्साहित करेगी. उल्लेखनीय है कि कंपनी की समर सरप्राइज प्लान में उसके प्राइम सदस्य को 303 रुपये का रिचार्ज करवाना होगा। इस पर उसे तीन महीने तक सारी सेवाएं बिलकुल नि:शुल्क हांेगी और बिलिंग जुलाई 2017 से शुरु की जाएगी.
बाजार विश्लेषण एजेंसी क्रेडिट सूइस ने भी अपनी एक रपट में जियो के नि:शुल्क ग्राहकों के भुगतान योजना के चुनाने के अनुपात को ‘जोरदार’ बताते हुए कहा है कि उसकी उम्मीद थी कि यह अनुपात 30 प्रतिशत तक ही रहेगा. लेकिन इस एजेंसी की रपट में कहा गया है, ‘अभी यह स्पष्ट नहीं है कि अतंत: कितने ग्राहक 149 रुपये या 303 रुपए की योजना चुनते हैं. ‘ क्रेडिट सूइस का अनुमान है कि जियो ग्राहकों को अपने साथ बांधे रखने के लिए प्रभावी शुल्क दरों को ‘धीरे धीरे’ बढाएगी और 303 रुपये की योजना पर तीन माह की आमंत्रण सेवाएं देने की योजना उसकी इसी रणनीति का हिस्सा है. यह योजना जुलाई में पूरी होगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें