नयी दिल्ली : देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने कहा है कि उसने अपने वैश्विक कोष प्रमुख और कंपनी सचिव सुप्रकाश मुखोपाध्याय को समूह की धारक कंपनी टाटा संस में स्थानांतरित कर दिया है. टाटा संस में वह चेयरमैन के कार्यालय में काम करेंगे. कंपनी ने एक बयान में बताया कि मुखोपाध्याय टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन को रिपोर्ट करेंगे. चंद्रशेखरन को इसी साल जनवरी में टाटा संस का चेयरमैन बनाया गया है. उन्होंने साइरस मिस्त्री का स्थान लिया, जिन्हें अचानक अक्तूबर अंत में चेयरमैन पद से हटा दिया गया था.
कंपनी ने कहा है कि हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि ग्लोबल ट्रेजरी प्रमुख और कंपनी सचिव सुप्रकाश मुखोपाध्याय को टाटा संस में स्थानांतरित किया जायेगा और वह चेयरमैन के कार्यालय में सीधे चेयरमैन को रिपोर्ट करेंगे. इसमें आगे कहा गया है कि कंपनी निदेशक मंडल ने राजेंद्र मोहोल्कर को सुप्रकाश की जगह कंपनी सचिव नियुक्त किया है. वह सुप्रकाश मुखोपाध्याय के 24 अप्रैल, 2017 को टीसीएस से मुक्त होने के बाद उनका स्थान लेंगे. मुखोपाध्याय वर्ष 2008 में टाटा संस से ही टीसीएस में आये थे और 2010 में उन्होंने कंपनी के वैश्विक कोष का काम संभाला था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.