सकारात्मक रुख की वजह से पहले ही दिन शेयर बाजार में आयी मजबूती, सेंसेक्स-निफ्टी 0.2 फीसदी उछले

मुंबई : सप्ताह के पहले ही दिन के कारोबार के दौरान सकारात्मक रुख की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी में 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. निफ्टी 9200 के ऊपर नजर आ रहा है, जबकि सेंसेक्स 50 अंकों से ज्यादा की मजबूती दिखा रहा है. शुरुआती कारोबार में निफ्टी ने 9225.65 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2017 9:48 AM

मुंबई : सप्ताह के पहले ही दिन के कारोबार के दौरान सकारात्मक रुख की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी में 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. निफ्टी 9200 के ऊपर नजर आ रहा है, जबकि सेंसेक्स 50 अंकों से ज्यादा की मजबूती दिखा रहा है. शुरुआती कारोबार में निफ्टी ने 9225.65 तक दस्तक दी, तो सेंसेक्स में 120 अंकों से ज्यादा की तेजी नजर आयी.

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी आयी है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गयी है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.75 फीसदी तक मजबूत हुआ है.
आईटी, ऑटो, बैंकिंग, मेटल, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में खरीदारी आयी है. बैंक निफ्टी 0.2 फीसदी बढ़कर 21,4173.5 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 0.5 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 0.4 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 0.3 फीसदी की तेजी आयी है.
फिलहाल, बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 33 अंक यानि 0.1 फीसदी बढ़कर 29,740 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 12.3 अंक यानि 0.15 फीसदी बढ़कर 9,211 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version