Jio का धन धना धन ऑफर, 309 रुपये में 3 महीने फ्री इंटरनेट और कॉलिंग
नयी दिल्ली : भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा उसकी तीन महीने की रियायती पेशकश पर रोक के बाद रिलायंस जियो ने आज एक नये प्लान की घोषणा की. इसके तहत कंपनी अपने प्राइम सदस्यों को 309 रुपये में 84 दिनों तक 1जीबी 4जी डेटा प्रतिदिन उपलब्ध करायेगी. यानी उपभोक्ताओं को 84 दिन के लिए […]
नयी दिल्ली : भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा उसकी तीन महीने की रियायती पेशकश पर रोक के बाद रिलायंस जियो ने आज एक नये प्लान की घोषणा की. इसके तहत कंपनी अपने प्राइम सदस्यों को 309 रुपये में 84 दिनों तक 1जीबी 4जी डेटा प्रतिदिन उपलब्ध करायेगी. यानी उपभोक्ताओं को 84 दिन के लिए 84 जीबी डेटा मिलेगा. इसी तरह 509 रुपये का भुगतान कर जियो प्राइम के ग्राहक अगले 84 दिन तक प्रतिदिन दो जीबी डेटा प्राप्त कर सकेंगे.
दोनों की पेशकश में असीमित घरेलू कॉल की सुविधा भी मिलेगी. जियो की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार इस पेशकश को ‘धन धना धन’ का नाम दिया गया है. यह सिर्फ एक रिचार्ज के लिए होगा और जियो सरप्राइज पेशकश के साथ नहीं मिलेगा.’
दूरसंचार नियामक ट्राई ने पिछले सप्ताह ही कंपनी को अपनी 303 रुपये के न्यूनतम भुगतान पर असीमित कॉल और डेटा इस्तेमाल की रियायती पेशकश को वापस लेने का निर्देश दिया था. उसके बाद अब कंपनी यह पेशकश लेकर आयी है. ट्राई ने छह अप्रैल को जियो को अपनी रियायती सेवा को वापस लेने का निर्देश देते हुए कहा था कि यह नियामकीय ढांचे के अनुरुप नहीं है.
केवल प्राइम मेंबर्स के लिए है यह ऑफर
कंपनी ने 309 और 509 रुपये के प्लान सिर्फ उन ग्राहकों के लिए निकाले हैं, जिन्होंने कंपनी की प्राइम मेंबरशिप ले रखी है. ऐसे में अगर आपने अभी तक जियो की प्राइम मेंबरशिप नहीं ली है तो आपको पहले कंपनी की प्राइम मेंबरशिप लेने के लिए 99 रुपये से रिचार्ज करना होगा. कंपनी ने जियो प्राइम और इस प्लान को एक साथ एक्टिव करने का विकल्प भी दिया हुआ है. इसके तहत 309 का आपको 408 (309+99) रुपये में मिलेगा, जबकि 509 रुपये का प्लान 608 (509+99) रुपये में मिलेगा.
यह ऑफर सिर्फ एक बार के लिए ही है. यानी इस ऑफर से आप सिर्फ एक बार ही रिचार्ज करा सकेंगे. इस ऑफर का फायदा उन लोगों को नहीं मिल सकता है, जिन लोगों ने जियो समर सरप्राइज ऑफर के तहत पहले ही रिचार्ज करा लिया है. कंपनी की तरफ से अभी तक इस ऑफर की आखिरी तारीख की कोई घोषणा नहीं की गयी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.