राजनीतिक गरमा-गरमी से शेयर बाजारों में नरमी का दौर, सेंसेक्स में 100 से अधिक अंकों की गिरावट
मुंबई : वैश्विक स्तर पर राजनीतिक गरमा-गरमी में तेजी आने के कारण भारतीय शेयर बाजारों पर भी प्रतिकूल प्रभाव देखने को मिल रहा है. बुधवार को कारोबार की शुरुआत में बंबई स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स ने करीब 107 अंकों की गिरावट के साथ 29,680 अंकों से अपने कारोबार की शुरुआत की. वहीं, 50 […]
मुंबई : वैश्विक स्तर पर राजनीतिक गरमा-गरमी में तेजी आने के कारण भारतीय शेयर बाजारों पर भी प्रतिकूल प्रभाव देखने को मिल रहा है. बुधवार को कारोबार की शुरुआत में बंबई स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स ने करीब 107 अंकों की गिरावट के साथ 29,680 अंकों से अपने कारोबार की शुरुआत की. वहीं, 50 शेयरों का प्रमुख सूचकांक निफ्टी में भी करीब 33 अंकों की गिरावट देखी जा रही है. कारोबार की शुरुआत के दौरान निफ्टी करीब 9,200 अंकों से अपने कारोबार की शुरुआत करते हुए खुला.
बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि वैश्विक स्तर पर राजनीतिक माहौल में गरमी आने की वजह से घरेलू शेयर बाजारों पर प्रतिकूल असर देखने को मिल रहा है. बुधवार को एफएमसीजी और फार्मा शेयरों में सबसे ज्यादा कमजोरी देखने के मिल रही है. वहीं, बैंकिंग और ऑटो शेयरों में भी सुस्ती दिखाई दे रही है. हालांकि, धातु और रीयल स्टेट कंपनियों के साथ पावर क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में बिकवाली का माहौल देखने को मिल रहा है.
इसके साथ ही, घरेलू शेयर बाजारों में दिग्गज कंपनियों के शेयरों पर दबाव बना हुआ है. इसके बावजूद मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली का दौर दिखाई दे रहा है. बंबई स्टॉक एक्सचेंज के मिडकैप शेयरों में करीब 0.36 फीसदी और स्मॉलकैप शेयरों में करीब 0.38 फीसदी तक बिकवाली दिख रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.