लोक लेखा समिति का खुलासा : रेलवे के विज्ञापन का ठेका देने में कई सालों से की जा रही गड़बड़ी
नयी दिल्ली : संसद की लोक लेखा समिति ने रेलवे के मुंबई मंडल में विज्ञापन ठेकों को देने में गड़बड़ी पायी है और इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. लोक लेखा समिति ने अपनी नवीनतम रिपोर्ट में रेलवे के मुंबई मंडल में ‘पहले आओ, पहले पाओ’ की नीति के आधार दिये गये […]
नयी दिल्ली : संसद की लोक लेखा समिति ने रेलवे के मुंबई मंडल में विज्ञापन ठेकों को देने में गड़बड़ी पायी है और इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. लोक लेखा समिति ने अपनी नवीनतम रिपोर्ट में रेलवे के मुंबई मंडल में ‘पहले आओ, पहले पाओ’ की नीति के आधार दिये गये विज्ञापनों के ठेकों में गड़बड़ी होने का उल्लेख किया है. यह नीति ठेके देने में पिछले 25-30 साल से अपनायी जा रही है.
इस रिपोर्ट में समिति के अध्यक्ष केवी थॉमस ने कहा कि वाणिज्यिक विज्ञापन के लिए ‘पहले आओ और पहले पाओ’ की नीति के आधार पर दिये गये सभी ठेकों को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाना चाहिए. समिति ने पाया कि मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे में इन ठेकों को देने में किसी तरह की पारदर्शिता नहीं है. मुंबई मंडल मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे का हिस्सा है.
विज्ञापनों के आवंटन में कथित गड़बड़ी और इसमें रेलवे अधिकारियों की मिलीभगत होने की केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा जांच की गयी और कुछ अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की गयी. समिति ने इस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की है.
इसके अलावा, समिति ने पाया कि स्टेशनों पर अनधिकृत विज्ञापनों से राजस्व का नुकसान होता है. समिति का सुझाव है कि ठेके के विज्ञापनों पर अधिकृत होने का पहचान चिह्न या होलोग्राम इत्यादि का विकल्प अपनाया जाये और अनधिकृत विज्ञापनों पर जुर्माने का प्रावधान किया जाये.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.