1 मई से हर दिन बदलेंगे डीजल-पेट्रोल के दाम, जमशेदपुर सहित 4 शहरों में होगा शुरू

पुडुचेरी, विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश), उदयपुर (राजस्‍थान), जमशेदपुर (झारखंड) और चंडीगढ से होगी शुरुआत नयी दिल्ली : आगामी एक मई से पेट्रोल और डीजल के दाम अंतरराष्ट्रीय दरों के अनुरुप प्रतिदिन बदलेंगे. ज्यादातर विकसित बाजारों में ऐसा ही होता है. देश के पांच चुने शहरों से इसकी शुरुआत हो सकती है. सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2017 3:59 PM

पुडुचेरी, विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश), उदयपुर (राजस्‍थान), जमशेदपुर (झारखंड) और चंडीगढ से होगी शुरुआत

नयी दिल्ली : आगामी एक मई से पेट्रोल और डीजल के दाम अंतरराष्ट्रीय दरों के अनुरुप प्रतिदिन बदलेंगे. ज्यादातर विकसित बाजारों में ऐसा ही होता है. देश के पांच चुने शहरों से इसकी शुरुआत हो सकती है. सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियां इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (बीपीसीएल) तथा हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (एचपीसीएल) एक मई से देश के पांच चुने शहरों में दैनिक आधार पर दाम तय करने की योजना की शुरुआत करेंगे.

Jio का धन धना धन ऑफर, 309 रुपये में 3 महीने फ्री इंटरनेट और कॉलिंग

इसके बाद धीरे-धीरे इसे पूरे देश में लागू कर दिया जायेगा. देश के कुल 58,000 पेट्रोल पंपों में से 95 प्रतिशत पेट्रोल पंप इन्हीं कंपनियों के हैं. आईओसी के चेयरमैन बी अशोक ने कहा, ‘अंतत: हम देशभर में सभी पेट्रोल पंपों पर दैनिक आधार पर बाजार दर तय करने की व्यवस्था की तरफ बढ़ेंगे.’ उन्‍होंने कहा कि फिलहाल शुरुआती आधार पर पेट्रोल-डीजल कीमतों में रोजाना आधार पर संशोधन पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम, राजस्थान के उदयपुर, झारखंड के जमशेदपुर और चंडीगढ में क्रियान्वित किया जाएगा.

वर्तमान में सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियां महीने की पहली और 16 तारीख को ईंधन कीमतों में संशोधन करती हैं. कीमतों में यह संशोधन पिछले पखवाड़े के दौरान अंतरराष्ट्रीय मूल्‍यों तथा मुद्रा विनिमय दर के औसत मूल्य के आधार पर किया जाता है. अब यह काम अंतरराष्ट्रीय बाजार के दैनिक मूल्यों के हिसाब से होगा. डालर-रुपये की विनिमय दर और कच्चे तेल के दाम में होने वाले दैनिक उतार-चढाव के अनुरुप यहां भी दाम तय किये जायेंगे.

जल्द ही आपको मिलेगी 5जी स्पीड, पढें क्या है बीएसएनएल और एयरटेल का प्लान

अशोक ने कहा कि तकनीकी रूप से रोजाना आधार पर दाम बदलना संभव है, लेकिन पहले हम यह पायलट आधार पर करेंगे. पायलट आधार पर यह काम होने और इसके प्रभाव का आकलन करने के बाद इसे देश के अन्य हिस्‍सों में भी लागू किया जाएगा. आईओसी प्रमुख ने कहा कि पायलट योजना एक माह के भीतर शुरू की जायेगी. उन्होंने कोई खास तिथि नहीं बताई लेकिन उद्योग जगत के सूत्रों का कहना है कि योजना एक मई से शुरू होगी.

सरकार ने पेट्रोल के दाम जून 2010 में सरकारी नियंत्रण से मुक्त कर दिये थे. इसके बाद डीजल के दाम को अक्तूबर 2014 में नियंत्रण मुक्त कर दिया गया. तकनीकी रूप से तेल कंपनियों को ईंधनों के दाम संशोधित करने की पूरी छूट है लेकिन अक्सर राजनीतिक परिस्थितियों को देखते हुये उन्हें संकेत दिये जाते रहे हैं. तीनों सरकारी तेल कंपनियों के पेट्रोल, डीजल के दाम में मामूली फर्क रहता है.

आईओसी के दिल्ली स्थित पेट्रोल पंप पर सामान्य किस्म के पेट्रोल का दाम 66.29 रुपये लीटर है जबकि भारत पेट्रोलियम के पंप पर इसका दाम 66.37 रुपये और एचपीसीएल के पेट्रोल पंप पर सामान्य पेट्रोल 66.48 रुपये लीटर पर उपलब्ध है. इसी प्रकार दिल्ली में बिना ब्रांड वाला डीजल आईओसी के पंप पर 55.61 रुपये, भारत पेट्रोलियम का 55.66 रुपये और एचपीसीएल का डीजल 55.69 रुपये लीटर पर उपलब्ध है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version